IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

ठेलकाडीह से राजेश साहू की रिपोर्ट

ठेलकाडीह। आला अधिकारियों के मार्गदर्शन में ठेलकाडीह थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सतीश कुमार पुरिया के नेतृत्व में शराब की अवैध बिक्री करने वालो के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में दिनंाक 01/03/2022 को मुखबिर से सूचना मिली कि प्रमोद सिंह राजपूत उर्फ गुड्डू पिता गोपाल सिह राजपूत उम्र 33 वर्ष साकिन गातापारकला थाना ठेलकाडीह, जो गातापारकला रोड किनारे आम जगह में शराब की अवैध बिक्री करने की नीयत से खड़ा है। सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया। आरोपी के पास एक नीले रंग के थैला में कुल 30 पौवा अंग्रेजी शराब गोवा स्पेशल व्हीसकी कुल 5.400 बल्क लीटर किमती 3600 रूपये व मो0सा अपाचे सी.जी. 08 जेड 9203 किमती 30000 को बरामद किया गया। आरोपी से शराब ब्रिक्री के संबंध में वैध कागजात प्रस्तुत करना कहने पर कोई कागजात नहीं होना बताया गया। उक्त शराब और मो0सा0 को विधिवत जब्त किया गया तथा आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आब.एक्ट का पाये जाने से आरोपी को दिनांक 01/03/22 को गिरफ्तार कर न्यायालय खैरागढ ज्यूडीसियल रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सतीश कुमार पुरिया, सउनि0 चैतुराम आर्य एवं थाना ठेलकाडीह स्टाफ की सक्रिय भूमिका रही।

error: Content is protected !!