राजनांदगांव/सुरगी: सुरगी पुलिस द्वारा जुआरियो के खिलाफ कार्रवाई की गई है। नाम आरोपी 1 महेश्वर साहू पिता स्वर्गी पितांबर साहू, 2 पुनीत कुमार साहू पिता पूसू राम साहू, 3 सूरज कुमार साहू पिता धनुष लाल साहू, 4 डोमन लाल साहू पिता भूपेंद्र साहू, 5 दुष्यंत कुमार साहू पिता स्वर्गीय भगोरिया साहू सभी निवासी ग्राम मोखला के रहने वाले है। फड़ से ₹3160 व आरोपियों के पास से 36 सौ रुपए 52 पत्ती ताश जब्त कर कार्रवाई की गई। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उनि चेतन सिंह चंद्रकांर, उनि मंडावी, सउनि कमलेश बनफ़र, अनिल गहने, प्रआ0 लोकनाथ वर्मा, शिशुपाल, तोरण पटेल, आ0 राकेश वर्मा, फुलेश्व वर्मा, रत्नाकर की सक्रिय भूमिका रही।
