राजनांदगांव। देर रात तेज आवाज में डीजे/लाउडस्पीकर बजाने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश पर चौकी प्रभारी चिखली शक्ति सिंह के नेतृत्व में बच्चों की पढाई में व्यवधान उत्पन्न होने व तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने से मोहल्ले वासियों को परेशानी होने की पार्षद की शिकायत पर 01 नग एम्पलीफायर, 02 नग साउण्ड बॉक्स को जब्त कर लाउडस्पीकर बजाने वाले अनावेदक सुरेश साहू पिता स्व0 मोहनलाल साहू उम्र 32 साल निवासी बजरंगपुर नवांगांव पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगांव छ0ग0 के विरूद्ध कोलाहाल नियंत्रण अधिनियम 1995 की धारा 15 छग के तहत कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
