IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

घर घर पहुंचा पेयजल अतिशीघ्र होगा टैंकर मुक्त…

  • नवागांव, मोतीपुर, लखोली, कंचनबाग क्षेत्र हुआ पूर्ण रूप से टैंकर मुक्त, घर घर पहुंचा पेयजल अतिशीघ्र होगा राजनांदगांव टैंकर मुक्त

राजनांदगांव 22 जनवरी। राजनांदगांव नगर निगम सीमाक्षेेत्र के श्रमिक बाहुल्य वार्डो में निवासरत नागरिकों को कई वर्षो से टैंकर के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की जा रही है। श्रमिक बाहुल्य वार्डो नवागांव, मोतीपुर, लखोली, कंचनबाग क्षेत्र अब पूर्ण रूप से टैंकर मुक्त हो गया है और वहा पाईप लाईन के माध्यम से नगर निगम द्वारा हर घर पेयजल उपलब्बध कराया जा रहा है।

महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने बताया कि निगम सीमाक्षेत्र के श्रमिक बाहुल्य ग्रामीण वार्ड नवागांव, मोतीपुर, ढाबा, चिखली, शंकरपुर, लखोली, कंचनबाग, ममता नगर, 18एकड, पेन्ड्री, रेवाडीह, बसंतपुर, कौरिनभाठा, शिक्षक नगर, नंदई, मोहारा आदि बस्तियों में निवासरत नागरिकों के लिये टैंकर के माध्यम से विगत कई वर्षो से पेयजल आपूर्ति की जा रही है। उक्त वार्डो में ग्रीष्म ऋतु में ज्यादा कठिनाई का सामना करना पडता था। किन्तु अब अमृत मिशन के माध्यम से टंकी निर्माण एवं पाईप लाईन विस्तार होने से नवागांव, मोतीपुर, कंचनबाग क्षेत्रों के हर घर पानी सप्लाई हो रहा है। जिसके कारण अब वे वार्ड टैंकर मुक्त हो गये है और शेष ग्रामीण वार्ड भी अतिशीघ्र टैंकर मुक्त होगें।

महापौर श्रीमती देशमुख ने बताया कि मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी की पहली प्राथमिकता है कि प्रदेश का हर नगरीय निकाय क्षेत्र टैंकर मुक्त हो। जिसके लिये उनके द्वारा समय समय पर समीक्षा भी की जा रही है और अमृत मिशन के कार्यो में तेजी लाकर टैंकर मुक्त करने के निर्देश भी दिये जा रहे है। उन्होेंने बताया कि नगर निगम राजनांदगांव द्वारा अमृत मिशन के कार्य तेजी से किये जा रहे है जिसके परीणाम स्वरूप नवागांव, कंचनबाग, इंदिरा नगर में ओव्हर हैड टैंक का निर्माण के अलावा पाईप लाईन विस्तार आदि कार्य पूर्ण हो चुके है, जिसके कारण उक्त क्षेत्र में पाईप लाईन के माध्यम से हर घर में पेयजल पहॅुच गया है। चिखली, तुलसीपुर मे टंकी निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है, पाईप लाईन विस्तार कार्य अंतिम चरण में है। साथ ही टांकाघर में निर्माणाधीन टंकी का कार्य पूर्णता की ओर है तथा शहर में पाईप लाईन विस्तार, इंटर कनेक्शन व निजी नल कनेक्शन देने का कार्य किया जा रहा है, जो अतिशीघ्र पूर्ण हो जायेगा। जिससे शेष श्रमिक बाहुल्य वार्डो में भी हर घर पाईप लाईन के माध्यम से पेयजल वितरण होगा और हमारा नगर पूर्ण रूप से टैंकर मुक्त हो जायेगा। उन्होंने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशानुरूप नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी सहित जनप्रतिनिधि कार्य कर रहे है और उनकी परिकल्पना टैंकर मुक्त शहर के अलावा गढबो नवा छत्तीसगढ़ के साथ साथ गढबो नवा राजनांदगांव को पूर्ण करने प्रयासरत है।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!