IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। युवक द्वारा अपने ही घर से गहने और नकद रकम चोरी करने का मामला सामने आया है। कलयुगी बेटे की हरकत से परेशान पिता ने थाने में एफआईआर कराई है।

शिकायतकर्ता जतिन्द्र नाथ दास निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी कौरिनभाठा ने बसंतपुर पुलिस को बताया कि मैं अपनी पत्नी के साथ दिनांक 13.11.2021 को अपने ससुराल साला के देहांत होने से कार्यक्रम में शामिल होने अंबिकापुर गया था। पत्नी के सोने चांदी के जेवरात गला, हाथ, अंगुली के गहने तथा 20000/- रूपये नकदी को आलमारी में लॉककर रख कर गया था। घर में मेरा बेटा जयेश दास उम्र 20 वर्ष था। दिनांक 15-11-2021 को वापस आया तो देखा कि आलमारी का लाॅक तोडकर सोने चांदी के जेवरात चोरी कर ले गया है। बार-बार बोलने से वापस नहीं कर रहा है। इसलिए मैं चोरी की लिखित रिपोर्ट कर रहा हूं। शिकायतकर्ता ने आगे बताया कि वह और उसकी पत्नी अपने बेटे के हरकत से बहुत परेशान है। हमारी गैरहाजरी में बेटे जयेश ने चोरी किया। मांगने पर लाकर दूंगा कहता है, पुराना BMW खरीदने के लिए लाखों रुपए की मांग कर रहा है। पैसा नहीं देने से हम दोनों से मारपीट करता है। लगातार पैसा की मांग करता है।

error: Content is protected !!