IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

9 जनवरी को होगी शिक्षक पात्रता (टीईटी) की परीक्षा, शामिल होंगे 6321 परीक्षार्थी

जिले में परीक्षा के लिए बनाए गए 9 केंद्र

बेमेतरा 07 जनवरी 2022– छ.ग. व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा 9 जनवरी 2022 रविवार को छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी)-2020 दो पालियों में आयोजित है। प्रथम पाली में कक्षा एक से पांचवी तक अध्यापन पात्रता हेतु परीक्षा पूर्वान्ह 09ः30 बजे से 12ः15 बजे तक एवं द्वितीय पाली में कक्षा छः से आठ तक अध्यापन पात्रता हेतु परीक्षा अपरान्ह 02ः00 बजे से 04ः45 बजे तक होगी। जिले में उक्त परीक्षा हेतु प्रथम पाली में 3466 तथा द्वितीय पाली में 2855 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षार्थियों के सुविधा की दृष्टि से जिला बेमेतरा अंतर्गत, (1) शास.पं.जवाहर लाल नेहरू विज्ञान एवं कला स्नातकोत्तर महा. बेमेतरा, (2) लक्ष्मण प्रसाद बैद्य शास. कन्या महाविद्यालय बेमेतरा, (3) शास. कन्या उ.मा. विद्यालय, बेमेतरा, (4) शास. बालक उ.मा. विद्यालय, बेमेतरा, (5) ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल, बेमेतरा, (6) समाधान महाविद्यालय, बेमेतरा, (7) एलाॅन्स पब्लिक स्कूल बेमेतरा (8) स्वामी आत्मानंद शिवलाल राठी अंग्रेजी माध्यम स्कूल, बेमेतरा, (9) शास. उ.मा.स्कूल बावामोहतरा सहित कुल 09 परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।

नकल रोकने उड़नदस्ता की टीम गठित

कलेक्टर बेमेतरा श्री विलास भोसकर संदीपान द्वारा उक्त परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन हेतु सुश्री हीरा गवर्ना, डिप्टी कलेक्टर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा समस्त परीक्षा केन्द्रों में पृथक-पृथक पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। केन्द्रों में नकल अथवा अनुचित साधनों के प्रयोग को रोकने व आकस्मिक निरीक्षण हेतु जिला प्रशासन की ओर से श्री अरविन्द मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है।

मास्क अनिवार्य: परीक्षार्थियों को लगाना होगा मास्क

सभी परीक्षार्थियों को मास्क लगाना अनिवार्य है एवं अपने साथ हैण्ड सैनिटाइजर की छोटी पारदर्शी बाॅटल रख सकते हैं। परीक्षा केन्द्रों में अभ्यर्थियों को भारत सरकार/छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कोविड-19 महामारी से बचाव के संबंध में जारी अद्यतन निर्देशों का पालन अनिवार्य है। परीक्षा प्रारम्भ होने से 1 घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्रों में अपना एडमिट कार्ड तथा मूल पहचान पत्र जैसे-आधार कार्ड/वोटर आईडी/पेन कार्ड/ड्राईविंग लायसेंस अथवा व्यापम के निर्देशानुसार अन्य आई.डी. पू्रफ सहित अनिवार्य रूप से उपस्थित होवें। मूल प्रति के अभाव में अथवा परीक्षा प्रारम्भ होने के 15 मिनट पश्चात् प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

error: Content is protected !!