बेरला पुलिस की कार्यवाही फरार स्थायी वारंटी गिरफ्तार
बेमेतरा: 5 जनवरी 2022: – पुलिस ने फरार वारंटी को गिरफ्तार किया है। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री पंकज पटेल व एसडीओपी बेरला श्री तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में समस्त थाना/चौकी प्रभारियो के द्वारा प्रतिदिन पुरे जिले में स्थायी एवं गिरफ्तारी वारंटियो को पकड़ने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत आज दिनांक 05.01.2022 को थाना बेरला स्टाफ के द्वारा माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट बेमेतरा न्यायालय के प्रकरण क्र. 842/15, अप. क्र. 165/15 धारा 279,337,338,304 ए, भादवि मोटर व्हीकल एक्ट में फरार चल रहे स्थायी वारंटी जैताराम पिता गुहाराम निषाद उम्र 40 साल साकिन संजारी नवागढ थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार को जरिये मुखबिर कि सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ा गया।उपरोक्त वारंटी को माननीय न्यायालय बेमेतरा में पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना बेरला प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा, आरक्षक दीपक डहरे एवं अन्य स्टाफ शामिल थे।
