IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

कलेक्टर ने कोविड-19 संक्रमण के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन से सुरक्षा के लिए अधिकारियों की ली आपात बैठक… दिग्विजय स्टेडियम में स्थापित कंट्रोल रूम को एक्टिव करने के दिए निर्देश

  • अन्य राज्यों से आने वाले सभी यात्रियों का चेक पोस्ट में कोविड टेस्ट जरूर करें
  • सर्दी, खांसी, बुखार के लक्षण आने पर तत्काल कोविड जांच कराएं

राजनांदगांव। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कोविड-19 संक्रमण के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन के फैलाव को देखते हुए इसके सुरक्षा के लिए अधिकारियों की आपात बैठक ली। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इससे बचने के लिए पहले ही सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भविष्य को देखते हुए स्वास्थ्य तथा अन्य सभी व्यवस्थाएं पहले पूरी कर ली जाए। अस्पतालों में वेंटिलेटर, ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर, एक्स-रे मशीन, बैड, मेडिकल स्टॉफ की ट्रेनिंग, मास्क, सेनेटाईजर, पीपीई किट की सुदृढ़ व्यवस्था होनी चाहिए। रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों में कोविड टेस्टिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दिग्विजय स्टेडियम में स्थापित कंट्रोल रूम को एक्टिव करें। बाहर से आने वाले सभी यात्री अपनी जानकारी स्वास्थ्य केन्द्र में जरूर दें।

कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि अन्य राज्यों में कोविड-19 संक्रमण के नये वैरियंट ओमिक्रॉन के फैलाव को देखते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों में अधिक सर्तक रहने की जरूरत है। अन्य राज्यों से आने वाले सभी यात्रियों का कोविड टेस्ट जरूर करें। उन्होंने कहा कि सभी नागरिक कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पालन जरूर करें। मास्क लगाना, दूरी बनाए रखना और समय-समय पर हाथों को सेनेटाईज करते रहे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण से बचने के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है। ऐसे नागरिक जो कोविड टीका का दूसरा डोज लगाने से छूटे है, वे तत्काल कोविड टीका का दूसरा डोज जरूर लगाएं। सर्दी, खांसी, बुखार के लक्षण आने पर तत्काल कोविड जांच कराएं। उन्होंने कहा कि चेम्बर ऑफ कामर्स की बैठक लेकर व्यापारियों को प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहें। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री आशुतोष चतुर्वेदी, एसडीएम राजनांदगांव श्री अरूण वर्मा, जिला खाद्य अधिकारी श्री भूपेन्द्र मिश्रा, महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक श्री सुनील वर्मा सहित स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित थे।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!