आजादी के 75वीं वर्षगांठ ‘‘अमृत महोत्सव’’ के तहत जिला स्तरीय निबंध, पोस्टर, रंगोली प्रतियोगिता संपन्न
राजनांदगांव। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में प्राचार्य डाॅ.के.एल. टांडेकर के मार्गदर्शन में अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिला स्तरीय निबंध, पोस्टर, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें जिले के विभिन्न महाविद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के उद्घाटन में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए डाॅ. टांडेकर ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव पर विभिन्न प्रतियोगिता के आयोजन से हमें आने वाली युवा पीढ़ी को आजादी के महत्व को समझाना होगा और आजादी के दौरान देश के लिए कुर्बानी देने वाले शहीदों के अरमानों के अनुरुप देश को विकास के रास्ते में ले जाने का संकल्प लेना होगा। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डाॅ. शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि अमृत महोत्सव के आयोजन से हमें देश के लिए जान देने वाले शहीदों को नमन कर उनके योगदान को याद करना होगा। ऐसे आयोजन से युवा प्रतिभाएं आगे आती है और उन्हे आजादी के मूल्या का अहसास होता है। आभार डाॅ. अनिता शंकर के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विधाओं के प्रभारी डाॅ. एस.एम. राय एवं डाॅ. नीलम तिवारी, रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता के प्रभारी प्रो. युनुस रजा बेग, प्रो. विकास काण्डे, प्रो. गोकुल निषाद, प्रो. रीमा साहू, प्रो. संजय देवांगन, रजिस्ट्रार श्री दीपक कुमार परगनिहा तथा श्री आशीष मांडले सहित विभिन्न महाविद्यालयों के प्रभारी प्राध्यापक उपस्थित थे। प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार 3000/- द्वितीय 2000/- तथा तृतीय पुरुस्कार 1000/- विजेताओं को प्रदान किया गया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जीव कोर्राम (शासकीय कमला देवी राठी महिला महाविद्यालय, राजनांदगांव) द्वितीय स्थान गायत्री यादव (शासकीय महाविद्यालय, लाल बहादुर नगर) तथा तृतीय स्थान विनिता गुप्ता (शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय, राजनांदगांव ) ने प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पुरुषोत्तम (शासकीय महाविद्यालय, छुरिया) ने द्वितीय स्थान महेश कुमार (शासकीय महाविद्यालय, लाल बहादुर नगर) एवं तृतीय स्थान भानुप्रताप (शासकीय नेहरु महाविद्यालय, डोंगरगढ़) ने प्राप्त किया।

Sub editor