15 से 18 वर्ष के 56 हजार बच्चों को 3 जनवरी से लगाए जाएंगे टीके
17653 लोगों को डॉक्टर के परामर्श से दी जायेगी बूस्टर डोज़
बेमेतरा 29 दिसम्बर 2021-कोरोना के तीसरे लहर एवं नये वेरियंट ओमिक्रॉन के बढ़ते प्रकरणों को देखते हुए भारत सरकार व राज्य कार्यालय के निर्देशानुसार जिले में 15 से 18 वर्ष के किशोर – किशोरियों को 3 जनवरी 2022 से टीके लगाए जाएंगे। इसके लिए पात्र लाभार्थी 1 जनवरी से कोविन एप पर अपना पंजीयन करा सकते हैं।
राज्य कार्यालय के निर्देशानुसार स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाईन वर्कर और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 60 वर्ष से अधिक के लोगों को 10 जनवरी 2022 से कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज़ दी जाएगी। इस वर्ग के ऐसे लोग जिन्हे दूसरी खुराक लिए 09 माह महीने या 39 सप्ताह पूरे हे चूके है, उन्हे बूस्टर डोज़ दी जाएगी। पात्र नागरिक कोविन एप में पंजीयन कर टीके का बूस्टर डोज लगवा सकते है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार घोष ने बताया की 15 से 18 वर्ष के अनुमानित जनसंख्या 56 हजार 22 किशोर-किशोरियों का टीकाकरण 03 जनवरी 2022 से प्रारंभ किया जायेगा। जिसके लिए समस्त प्रकार की तैयारियां किया जा रहा है। 15 से 18 आयु वर्ग के हितग्राहीयों के लिए केवल को-वैक्सीन टीके का विकल्प रहेगा। जिला बेमेतरा में करीब 5 हजार 555 हेल्थ केयर वर्कर, 3 हजार 238 फ्रंटलाईन वर्कर और गंभीर बीमारी जैस- हार्ड डिसीज़, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, बोन मैरो ट्रांसप्लांटेशन, किड़नी डिसीज़, हीमोडायलिसिस, कैंसर, सिकलसेल, एचआईवी एवं अन्यं गंभीर बीमारियों से पीड़ित जनसंख्या 17653 के 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को 10 जनवरी 2022 से बूस्टर डोज़ दी जायेगी।
5 लाख 57 हजार 727 लोगों को लगाई जा चुकी हैं वैक्सीन की पहली डोज
जिला टीकाकरण अधिकारी, डॉ. शरद कोहाडे़ ने जानकारी दिया कि जिला बेमेतरा में अब तक (28 दिसम्बर 2021 तक) कोरोना महामारी से बचाव के लिए पहली और दूसरी खुराक को मिलाकर कुल 8 लाख 17 हजार 163 टीके लगाए जा चुके है। जिले के 5 लाख 57 हजार 727 नागरिकांे को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है। वही 2 लाख 59 हजार 436 लोगों को दोनों टीके लगाए जा चुके है।
नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में जाकर लगवा सकते है वैक्सीन
कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान के निर्देशन में जिले में टीकाकरण की उपलब्धी को गति प्रदान करने के लिए महाअभियान का आयोजन कर प्रथम व द्वितीय खुराक से अब तक लंबित हितग्राहीयों को टीकाकृत किये जाने प्रयास किया जा रहा है, कलेक्टर ने समस्त जिलेवासीयों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण ही एक मात्र प्रभावी माध्यम है, जो भी नागरिक अभी तक कोविड टीके का एक भी डोज़ नही लगवाए है या जिनका द्वितीय डोज़ लंबित है, वे तत्काल अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र या कोविड-19 टीकाकरण सत्र स्थल पर जाकर अपना टीकाकरण अवश्य करावें, स्वयं और परिवार को कोरोना महामारी से बचने में जिम्मेदारी निभाएं।
