खुज्जी विधायक छन्नी साहू के पति पर एस्ट्रोसिटी मामले में गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर आदिवासी समाज आया सामने
छुरिया से सूरज लहरे की रिपोर्ट
राजनांदगांव/छुरिया। खुज्जी विधायक छन्नी साहू के पति पर एट्रोसिटी मामला दर्ज होने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर आदिवासी समाज के लोगों में रोष का माहौल है। यही कारण है कि मंगलवार को समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में कलेक्टोरेट व एसपी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है। आदिवासी समाज ने आरोप लगाया है कि पुलिस जानबूझ कर आरोपी की गिरफ्तारी से बच रही है। यही कारण है कि आदिवासी युवक से जातिगत गाली-गलौज करने वाले विधायक पति आरोपी चंदू साहू को फरार बताया जा रहा है। ज्ञापन सौंपने आए समाज के पदाधिकारी व अन्य ने तीन दिन के भीतर गिरफ्तारी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
ज्ञात हो कि खुज्जी विधायक छन्नी साहू के पति पर क्षेत्र के आदिवासी युवक बीरसिंह उइके से जातिगत गाली-गलौज करने का आरोप लगा था। पुलिस जांच में यह तथ्य सच पाया और चंदू साहू के खिलाफ अजाक थाने में एट्रोसिटी का मामला दर्ज कर लिया गया, लेकिन अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। बताया जाता है इस मामले में विधायक अपने पति के बचाव के लिए छुरिया में पॉलीटिकल ड्रामा करते हुए लोगों को इकट्ठा कर थाने का घेराव भी की थी।
ज्ञापन सौंपने आए समाज के लोगों ने बताया कि एट्रोसिटी के तहत मामला पंजीबद्ध होने के लंबे समय बाद भी आरोपी पर कार्रवाई नहीं होने से समाज के लोगों में नाराजगी है। यही कारण है कि 26 दिसम्बर को जोब में सामाजिक बैठक में पूरे घटना की सच्चाई प्रार्थी से पूछा गया। उसके बाद 28 दिसंबर को ज्ञापन देकर मांग किया गया कि 3 दिन के अंदर चंदू साहू को गिरफ्तार नहीं किया गया तो आदिवासी गोड़ समाज उग्र आन्दोलन करने के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से समाज प्रमुख एमडी ठाकुर, नीलकण्ठ गढ़े, मदन नेताम, रमेश उइके, उदयराम नेताम, प्रार्थी बीरसिंह उइके, हरदेव कतलम, मुकेश मंडावी, मोचीराम धन्वा, टीकाराम, दलेश्वर मंडावी, किसान ठाकुर, लवकुश मंडावी, सरपंच बोरतलाव ये सभी सहित अन्य मौजूद रहे।

Sub editor