सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत
बेमेतरा:- 28 दिसंबर 2021:- साजा थाना के ग्राम चिखला में सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। पुलिस ने परिजन की रिपोर्ट पर अज्ञात बाइक चालक पर धारा 304 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार ग्राम चिखला निवासी प्रार्थी बीरसिंह मांडले पिता खिलावन साजा की रिपोर्ट पर आरोपी मोटरसाइकिल वाहन के चालक द्वारा तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर एक्सीडेंट करने से रोहित मांडले उम्र 40 साल की मृत्यु हो गई। मामले में धारा 279, 304 ए भादवी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
