स्टील प्लांट विरोध: सरदा में ग्रामीणों ने स्टील प्लांट का किया विरोध, जनसुनवाई में पैसे बाट रहे कंपनी के एजेंट को ग्रामीणों ने पीटा
दर्जनभर गांवों से जुटे हजारों लोग, स्टील प्लांट का विरोध कर बीच सड़क पर किया जमकर प्रदर्शन
सरदा में स्पंज आयरन स्थापना को लेकर जन सुनवाई के बाद जमकर हुआ बवाल
फोटो01:- सड़क पर चक्काजाम कर विरोध करते ग्रामीण
बेमेतरा:- 27 दिसंबर 2021:- बेरला बेमेतरा मार्ग स्थित ग्राम सरदा में स्टील प्लांट स्थापना के विरोध मे सरदा सहित क्षेत्र के ग्रामीण एकजुट नजर आए।
सोमवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरदा में स्टील प्लांट स्थापना को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जनसुनवाई रखी गई। सुबह 11 बजे बेमेतरा एसडीएम दुर्गेश वर्मा अध्यक्षता में सुनवाई शुरू की गई। इस दौरान भिलाई पर्यावरण मंडल अधिकारी डॉ अनिता सावंत समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे । जनसुनवाई दोपहर 3 बजे तक चली। जिसमें सरदा, देवरी, आंदु, अतरगढ़ी, बूढ़ाजोंग बावनलाख, भटगांव सहित आसपास के करीब 12 गांवों के लोग प्लांट के विरोध में शामिल हुए। जनसुनवाई में अधिकारियों ने बारी बारी से बयान लिया। इस दौरान सभी ग्रामीणों ने स्टील प्लांट स्थापना का विरोध कर आपत्ति दर्ज कराई। ग्रामीणों ने एक स्वर में स्टील प्लांट स्थापना का विरोध किया।
ड्रोन वीडियो : 02 – सरदा में स्टील प्लांट का सड़क में चक्काजाम कर विरोध करते ग्रामीण
नाराज ग्रामीणों ने 1 घंटे तक किया चक्काजाम, जताया विरोध
विरोध प्रदर्शन में करीब 1 हजार ग्रामीण एकजुट होकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। जनसुनवाई के बाद नाराज ग्रामीणों ने सरदा स्टेट हाइवे में हाईस्कूल के सामने 1 घंटे तक चक्काजाम कर दिया। दरअसल जनसुनवाई के बाद अधिकारियों द्वारा जनसुनवाई के फैसले को पंचायत में चस्पा कर दिया गया। लेकिन चस्पा किए कॉपी में विवरण स्पष्ट नहीं होने से असमंजस की स्थिति बन गई। इससे ग्रामीण नाराज हो गए। जहाँ ग्रामीणों ने सरदा हाईस्कूल के सामने चक्काजाम कर दिया। करीब1 घंटे तक चक्काजाम कर ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों की मांग पर अधिकारियों ने वाट्सएप के माध्यम से सॉफ्टकॉपी भेजी। तब कहीं जाकर ग्रामीण शांत हुए।
जनसुनवाई में पैसे बाट रहे कंपनी के एजेंट को लोगों ने जमकर पीटा
सरदा में स्टील प्लांट नहीं लगाने को लेकर जनप्रतिनिधियों ने भी विरोध किया। विरोध प्रदर्शन में जिला पंचायत सदस्य राहुल टिकरिहा, पूर्व विधायक अवधेश चंदेल, किसान नेता, योगेश तिवारी शामिल थे। जन सुनवाई के दौरान भी जमकर बवाल हुआ। सोमवार को सुबह जन सुनवाई के दौरान कंपनी का एजेंट ग्रामीणों को पैसे का लालच देकर प्लांट स्थापना का समर्थन करने की बात कहने लगे। इसकी जानकारी ग्रामीणों को होने पर स्कूल परिसर में ही एजेंट की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान माहौल बिगड़ता देख पुलिस बीच-बचाव कर कंपनी के एजेंट को सुनवाई स्थल से बाहर लेकर गई। साथ ही ग्रामीणों को शांत कराया। ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद थे।
