डॉ. बी पी यदु बने ठेठवार समाज युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष
यादव (ठेठवार) समाज युवा प्रकोष्ठ बेमेतरा का गठन
फोटो:-01 जिलाध्यक्ष डॉ बी पी यदु का स्वागत करते पदाधिकारी
बेमेतरा:- 26 दिसंबर 2021:- यादव (ठेठवार) समाज युवा प्रकोष्ठ पदाधिकारीयों का मनोनयन शनिवार को किया गया है।जिसमे सर्व सम्मति से जिला अध्यक्ष डाॅ. बी पी यदु (भदराली) को नियुक्त किया गया। महासचिव हेमंत यदु, कोषाध्यक्ष पार्थ यदु को मनोनीत किया गया। बेमेतरा जिला युवा प्रकोष्ठ बेमेतरा मनोनयन कार्यक्रम में प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष परमानंद यादव, प्रदेश महासचिव नरोत्तम यदु, प्रदेश संगठन मंत्री बसंत यदु,पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डा हरनारायण यदु, जितेंद्र यदु (प्रांतीय संरक्षक), रामसिंग यादव नौकेशा(संरक्षक), विजय यदु (प्रांतीय सलाहकार), डॉ. रविनारायण यदु (प्रांतीय उपाध्यक्ष), सतीश यदु बसनी(प्रांतीय सांस्कृतिक प्रभारी) सरोज यदु, सच्चिदानंद यदु , अंजोर यदु, संदीप यदु , बेमेतरा से वरिष्ठगण अंजोरसिंह यदु मटका, गणेश यदु, रतिराम, भारत यदु, बिरझु यदु, संतोष यादव, पुरषोत्तम यदु (व्याख्याता), राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक राजेश यादव, राधेश्याम यदु(पूर्व जनपद सदस्य), तीरिथ यदु, रामकृष्ण यदु, भीखू यादव, रांका राज अध्यक्ष हीरालाल यदु, सचिव गोवर्धन यदु, राजेश यदु सोंढ़, भागीरथी यदु,बिहारी यदु ,अनिल यदु मटका (जनपद सदस्य) टाकेश्वर यदु, डोमेन्द्र प्रताप यदु, सीताराम यदु बहरबोड, प्रीतम यादव, गौकरण यदु, गजानंद यदु, दीनबंधु यदु, वैभव, राजकुमार, कमलेश, रमेश, मेघनाथ यदु, दीपक यदु, डॉ धनेश यदु जमघट(जनपद सदस्य) ओमप्रकाश यदु, दाउराम, अंकित, मोहन, बलदेव यदु, रोहित, विनोद व ठेठवार समाज के भारी संख्या में युवा और वृद्धजन शामिल हुए।
सामाजिक गतिविधियों में एकजुटता से कार्य करने लिया संकल्प
युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी गठन में जिले भर से आये हुए सामाजिक बन्धुओ में बहुत ही हर्ष और उल्लास देखने को मिला। नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष डॉ बीपी यदु ने अंत में आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बहुत ही जल्द हमारे सामाजिक बंधुओ के सहयोग से जिला कार्यकारिणी और ब्लॉक पदाधिकारियों का गठन किया जाएगा।साथ ही समाज के सभी कुटुम्बजनों को यह विश्वास दिलाया कि सामाजिक गतिविधियों, संस्कृति – संस्कार, तीज-तिहार खासकर श्री कृष्ण जन्माष्टमी को एकजुट होकर बहुत ही भव्यता से मनाएंगे। साथ ही सामाजिक कार्यों में युवाओं को जोड़कर समाज निर्माण में भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।
