IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

आदिमजाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा डामोर, डामरिया जनजाति के निवास क्षेत्र के संबंध में जानकारी देने के लिए की गई अपील

  • राजनांदगांव जिले में निवासरत डामोर, डामरिया जनजाति का फोटो हेण्डबुक होगा तैयार
  • छत्तीसगढ़ राज्य के जनजातियों की विशिष्ट जीवन शैली, संस्कृति, नृत्य-संगीत, पोशाक एवं लोक-परंपराओं पर आधारित फोटो हेण्डबुक का हो रहा प्रकाशन

राजनांदगांव 27 दिसम्बर 2021। आदिमजाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के जनजातियों की विशिष्ट जीवन शैली, संस्कृति, नृत्य-संगीत, पोशाक एवं लोक-परंपराओं पर आधारित फोटो हेण्डबुक प्रकाशित की जा रही है। जनजातियों के छायांकित अभिलेखीकरण श्रृंखला के अन्तर्गत 36 जनजाति समूहों का फोटो हेण्डबुक प्रकाशित किया जा चुका है। राजनांदगांव जिले में निवासरत डामोर, डामरिया जनजाति का फोटो हेण्डबुक तैयार कर प्रतिवेदन राज्य एवं केन्द्र सरकार को प्रेषित किया जाना है।

राजनांदगांव जिले में निवासरत जनजाति एवं आम लोगों से डामोर, डामरिया जनजाति के निवास क्षेत्र के संबंध में जानकारी संस्थान को अतिशीघ्र सूचित करने कहा गया है। इस जानकारी को संचालनालय, आदिमजाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान, अटल नगर, नवा रायपुर सेक्टर 24 पिन नंबर 492001 में पत्राचार कर सूचना दे सकते हैं अथवा कार्यालय के दूरभाष नम्बर 0771-2960530 तथा कार्यालय के अनुसंधान अधिकारी श्री विजय सिंह कंवर के मोबाईल नंबर 7879114863 एवं अनुसंधान सहायक डॉ. गुलाबर राम पटेल के मोबाईल नंबर 909814464 पर सम्पर्क कर सूचना दे सकते हैं।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!