राजनांदगांव। सोमनी थाना अंतर्गत ग्राम इंदावानी निवासी कुंदन रात्रे पिता स्वर्गीय भगीत रात्रे की वीरा ट्रैक फास्टनेस कंपनी में काम करने गया हुआ था। तभी कुंदन रात्रे को अचानक चक्कर आने लगा और वह नीचे जमीन पर गिर गया। जमीन पर गिरते ही उसे तुरंत राजनांदगांव अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोमनी थाना प्रभारी लोमेश सोनवानी के बताए अनुसार युवक सुबह 8.30 बजे काम पर गया हुआ था। तभी कंपनी के अंदर हार्ट अटैक आ गया। जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। भर्ती के दौरान युवक की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने की बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल मर्ग कायम कर विवेचना जारी है।
