राजनांदगांव। मोहला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धोबेदंड के पास पिकअप की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सूचना पर पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
प्रार्थी सफील मांझी पिता लवांग मांझी उम्र 19 साल साकिन भैसबोड़ थाना मोहला जिला राजनांदगांव (छ.ग.) ने मोहला पुलिस को बताया कि मै ग्राम भैसबोड़ में रहता हूं। दिनांक 19.12.12 को होण्डा साईन मोटर सायकल क्रमांक सीजी 08 एके 7898 में अपने साथी राकेश कुमार पटोटी के साथ वन विभाग का क्षेत्र रक्षक परीक्षा दिलाने राजनांदगांव जा रहे थे। मोटर सायकल को राकेश पटोटी चला रहा था कि ग्राम धोबेदण्ड के आगे मोड़ के पास मेन रोड़ पर सामने से आ रहे बोलेरो पीकप क्रमांक सीजी 04 एलएस 9901 का चालक अपने वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर हमारे मोटर सायकल को एक्सीडेन्ट कर दिया। एक्सीडेन्ट करने से मैं एवं मेरा साथी राकेश पटोटी मोटर सायकल सहित गिर गए। जिससे राकेश पटोटी के चेहरा, बया पैर, सीना में गंभीर चोट लगने से मृत्यु हो गया। तथा मुझे बया घुटना, बया हाथ में चोट लगा है।
