छुरिया से सूरज लहरे की रिपोर्ट
छुरिया – कोविड-19 महामारी के समय क्षेत्र के लोगो को बड़ी स्वास्थ्यगत समस्याओं का सामना करना पड़ा था जिसमें लोगो को कोविड-19 के समय समय पर एम्बुलेंस न मिल पाना बहुत बड़ी समस्या थी जिसको ध्यान में रखते हुए क्षेत्रीय विधायक श्रीमती छन्नी चंदु साहू ने खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में एम्बुलेंस एवं ऑक्सीजन कांस्टेटर देने की घोषणा की थी,जिसको पूरा करते हुए क्षेत्र के विधायक छन्नी चंदु साहू ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुरिया एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अम्बागढ़ चौंकी को नए एम्बुलेंस की सौगात अपने निधि से प्रदान की है,आज विधायक छन्नी साहू एवं कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा ने आज इन दोनों एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र की जनता को समर्पित किया है, इसके साथ साथ आज विधायक ने जिला हॉस्पिटल पहुंचकर अम्बागढ़ चौंकी के मरीजों से जाकर मुलाकात की और वहां उपस्थित डॉक्टरों को बेहतर इलाज हेतु निर्देशित किया है ।
