IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

Rajnandgaon. आला अधिकारियों के मार्गदर्शन में सनसाइन इन्फाविल्ड लिमिटेड कंपनी के संचालक सुरेन्द्र सिंह बघेल , धरमसिंह कुश्वाहा , मुकेश सिंह , बनवारी लाल बघेल , वकील सिंह , संजीव सिंह , राजवीर सिंह , सभी निवासी भिण्ड म 0 प्र 0 के जिला राजनांदगांव एंव छत्तीसगढ़ के अन्य जिले तथा अन्य प्रांतों में विभिन्न स्कीमो एफ ० डी ० डिपाजिट आर ० डी ० पेंशन प्लान , फिक्स डिपाजिट लुभावने , तरीको के माध्यम से अत्यधिक लंभाश प्राप्त होने का लालच दिखाकर वर्ष 2010 से 2015 तक कंपनी का संचालन कर कुल 27,730 निवेशको से रकम 37,48,81,165 रूपये जिला राजनांदगांव के निवेशको से रकम जमा कराकर , कंपनी बंद कर फरार हो गये , कि प्रार्थी उमेन्द चंद देवागंन निवासी ग्राम भेडीकला राजनांदगांव की रिपोर्ट पर कंपनी के चेयरमेन डायरेक्टरो के विरूद्ध थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव छ 0 ग 0 में अपराध कंमाक 223 / 17 धारा 420 , 409,34 भा 0 द 0 वि 0 एंव 3,4 इनामी चिंटफंड स्कीम योजना निष्क्षेपो के हितो के सरक्षण अधिनियम धारा 10 का अपराध पंजीबद्व किया जाकर चिंटफंड कपंनीयों के आरोपियों के पता तलाश के दौरान कंपनी के डायरेक्टर 01. सुरेन्द्र सिंह बघेल पिता पुत्तु सिंह बघेल निवासी विनोद नगर वार्ड नं ० 26 गली नं ० 03 थाना सिटी कोतवाली जिला भिण्ड म 0 प्र 0 02. धरम सिह कुशवाहा पिता रामरतन सिंह निवासी एम जे एस कालेज रोड भवानी पुरा वार्ड नं ० 26 थाना सिटी कोतवाली जिला भिण्ड म ० प्र ० का पतातलाश करते रहे पतातलाश के दौरान यह पता चला कि आरोपी सुरेन्द्र बघेल व धरम सिंह कुशवाहा कोरबा जेल में निरूद्व है । इस पर तुरंत कार्यवाही करते हुये कोरबा में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट साहब से गिर ० का अनुमति लेकर जिला जेल कोरबा से उनको गिर ० किया गया गिर ० पश्चात डी ० जे ० राजनांदगांव के समक्ष डायरी पेश कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड दिनांक 16/12/2021 तक हासिल किया गया । शेष आरोपियों की गिर ० हेतु शीघ्र टीम रवाना की जा रही है ।

error: Content is protected !!