कवर्धा। बेरोजगार को नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली कबीरधाम में 17 जुलाई को प्रार्थी जितेन्द्र पिता अर्जुन पुरैनक उम्र 38 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 08 शंकर नगर थाना सिटी कोतवाली जिला कबीरधाम के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि आरोपी राजकुमार बर्मन पिता बाबूलाल बर्मन उम्र 32 वर्ष साकिन बिरमपुर थाना दाढी जिला बेमेतरा (छ.ग.) द्वारा नौकरी लगाने के नाम पर 2 लाख 50 हजार का धोखाधडी किया है। के रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक- 545/2021 धारा 420,506 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त गंभीर प्रकरण की संपूर्ण जानकारी थाना प्रभारी कोतवाली के द्वारा जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। वरिष्ठ अधिकारी गणों से दिशा-निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक मुकेश सोम के द्वारा थाने में पूर्व से गठित टीम को तत्काल उक्त धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने जिला बेमेतरा के विभिन्न स्थानों पर रवाना किया गया जहां से पुलिस टीम के द्वारा आरोप राजकुमार बर्मन पिता बाबूलाल बर्मन उम्र 32 वर्ष साकिन बिरमपुर थाना दाढी जिला बेमेतरा छत्तीसगढ़ के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य प्राप्त होने पर गिरफ्तार कर कबीरधाम लाकर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है।

Bureau Chief kawardha