IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

आर.बी.सी. 6-4 के तहत 9 लाख 50 हजार रू. की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत
बेमेतरा 30 जून राजस्व पुस्तक परिपत्र (आर.बी.सी.) 6-4 परिशिष्ट-1 (पांच) के तहत कलेक्टर श्री भोसकर विलास संदीपान द्वारा 03 विपत्तिग्रस्त परिवारों को 9 लाख 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। संयुक्त जिला कार्यालय बेमेतरा के राजस्व शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील बेरला ग्राम कुसमी निवासी भारती यादव की आग मे जलने से मृत्यु होने पर परिजन सुनील यादव को 4 लाख रुपय एवं ग्राम कोदवा निवासी रेखाबाई पारकर की आग मे जलने से मृत्यु होने पर परिजन शंकर पारकर को 4 लाख रुपये, तहसील साजा के ग्राम-कांचरी निवासी सत्यवती यादव की आग मे जलने से मृत्यु पर परिजन बिरेन्द्र यादव को एक लाख 50 हजार रुपय की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई। कलेक्टर ने बेरला एवं साजा तहसीलदार को आरटीजीएस के माध्यम से हितग्राहियों/आवेदक के बैंक खाते में भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!