शराब पीने के लिए रुपए नहीं दिए तो बाइक सवार तीन बदमाशों ने युवक पर कर दिया चाकू से जानलेवा हमला…
राजनांदगांव। शराब पीने के लिए रुपये नहीं देने पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। घटना शनिवार देर रात खैरागढ़ ओवर ब्रिज के नीचे घटी। आखिर क्या था पूरा मामला जानिए।
शिकायतकर्ता लवकुमार मोटघरे ने कोतवाली पुलिस को बताया कि मै मोतीपुर वार्ड नं 8 मे रहता हुं सटर बनाने का वेल्डींग काम करता हुं मै दिनांक 16.7.2021 को सटर वेल्डींग के काम करने अपने मोटर सायकल हीरो होण्डा स्पेलेण्डर क्रं CG 04 KS 1576 मे बालोद गया था बालोद से दिनांक 17.07.21 को घर वापस आ रहा था खैरागढ ओवर ब्रिज के निचे रेल्वे फाटक बंद होने से गाडी को रोक कर खडा किया तभी पिछे से एक मोटर सायकल जिसका नं0 नही देख पाया हुं परन्तु मोटर साकल देखने से पहचान लुंगा उक्त मोटर सायकल मे सवार एक व्यक्ति मेरे पास आया और शराब पीने के लिए पैसो की मांग करने लगा मेरे द्वारा मना करने पर मोटर सायकल मे सवार अन्य दो व्यक्ति उनका मै नाम नही जनता हुं परन्तु चेहरा देखकर पहचान लुंगा तीनो आकर मुझे मां बहन की गाली देते हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा उसमे से एक लडका मेरे गाडी मे रखे राड से तथा एक अन्य लडका अपने पास रखे चाकु से मुझे मारपीट किये है जिससे मेरे दाहिने पैर बाये हाथ एवं सिर तथा दाढी के निचे चोट आयी है तथा जान से मारने की धमकी दिये है। सूचना पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

B.J.M.C.
Chief Editor
Mo. No. 9752886730