राजनांदगांव: क्रेशर खदान में काम करने के दौरान हादसे में मजदूर की मौत
राजनांदगांव। ठेलकाडीह पुलिस चौकी इलाके के क्रेशर खदान में काम करने के दौरान हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई। घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक ग्राम पचपेड़ी निवासी मोहित पटेल पिता मया राम पटेल क्रेशर खदान में काम कर रहा था। काम करते समय क्रेशर के पट्टे में फंसने से उसकी मौत हो गई।

B.J.M.C.
Chief Editor
Mo. No. 9752886730