IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव: मोहारा फिल्टर प्लांट में मेंटेनेंस, 30 जून शाम को पेयजल आपूर्ति रहेगी बाधित

राजनांदगांव 28 जून। नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि मोहारा फिल्टर प्लांट में 27 एम.एल.डी. परिशोधन संयंत्र के सी.एफ.एल. की सफाई एवं अन्य मेंटेनेंस कार्य किया जाना है। जिसके कारण मोहारा फिल्टर प्लांट से टंकी की भरायी नहीं हो पायेगी इस कारण दिनांक 30 जून 2021 दिन बुधवार को शाम के समय पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी एवं सुबह की सप्लाई यथावत रहेगी।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि 30 जून को शासकीय मुद्राणालय चिखली वार्ड नं. 06, मुदलीयार चाल महात्मा गांधी वार्ड नं. 07, रामनगर, वार्ड नं. 08, शंकरपुर वार्ड नं. 09, महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड नं. 10, राजेन्द्र प्रसाद वार्ड नं. 11, डॉं भीमराव अंबेडकर स्टेशनपारा वार्ड नं. 12, गौरीनगर वार्ड नं. 13, बलराम दास टांकापारा वार्ड नं. 14, बल्देवबाग डॉं बल्देव प्रसाद मिश्र वार्ड नं. 15, सोनारपारा शीतला माता वार्ड नं. 25, हमालपारा सूर्यमुखी वार्ड नं. 26, कामठी लाईन सुभाष वार्ड नं. 27, भरका पारा तिलक वार्ड नं. 28, मठपारा विवेकानंद वार्ड नं. 29 , कैलाश नगर वार्ड नं. 30, जनता कालोनी वार्ड नं. 31, राहुल नगर संजय वार्ड नं. 32, बैगापारा वार्ड नं. 33,कन्हारपुरी वार्ड नं. 34, संतोषी नगर लखोली वार्ड नं. 35, संजय नगर सेठीनगर वार्ड नं. 36, सदर बाजार महावीर वार्ड नं. 37, ब्राम्हणपारा दिग्विजय वार्ड नं. 38 एवं बांसपाईपारा हीरामोती वार्ड नं. 39 में शाम को पेयजल बाधित रहेगी। उन्होंने नागरिकों से असुविधा के लिये खेद व्यक्त करते हुये सहयोग करने की अपील की है।

राजनांदगांव और छग राज्य की महत्वपूर्ण खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहिए एक्स रिपोर्टर ग्रुप के साथ, हमारे ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें। आप हमें फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते है। इंटरनेट में सीधे वेबसाइट देख सकते है।

https://chat.whatsapp.com/JH1S8SYGpWD9lAk3gylnJW

 

 

By Karnkant Shrivastava

B.J.M.C. Chief Editor Mo. No. 9752886730

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!