IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

लघु फिल्म महोत्सव-शूट फॉर लीगल अवेयरनेस – सीजन 2020 का आयोजन 9 नवंबर से 12 नवंबर तक रायपुर में

राजनांदगांव 03 नवम्बर 2021। छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के मुख्य संरक्षक एवं मुख्य न्यायाधीश श्री अरूप कुमार गोस्वामी एवं न्यायमूर्ति श्री गौतम भादुड़ी, कार्यपालक अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार कानूनी जागरूकता पर आधारित लघु फिल्म महोत्सव-शूट फॉर लीगल अवेयरनेस-सीजन 2020 का आयोजन 9 नवंबर से 14 नवंबर तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम रायपुर में किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि यह फिल्म समारोह वर्ष 2020 में आयोजित किया जाना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। फिल्म फेस्टिवल में 663 फिल्मों की प्रविष्टियां प्राप्त हुई है। जिसमें से 119 छत्तीसगढ़ से, 263 अन्य प्रदेशों से तथा 279 फिल्म विदेशों से प्राप्त हुई है। फिल्म फेस्टिवल के आयोजन में चार विषयों को सम्मिलित किया गया था। जिसके अंतर्गत मानव तस्करी, बच्चों के अधिकार-बाल श्रम, बाल शिक्षा, नशा उन्मूलन तथा नशा पीडि़तों के पुर्नवास तथा साइबर क्राइम शामिल है। फिल्मों की अवधि 5 से 10 मिनट है तथा हिन्दी, अंग्रेजी और छत्तीसगढ़ी भाषा के अतिरिक्त अन्य भाषाओं की फिल्में जिन्हें अंग्रेजी भाषा में सबटाईटल दिया गया है। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ फिल्म को एक लाख रूपए, द्वितीय पुरस्कार पचास हजार रूपए, बेस्ट सुपर शार्ट फिल्म को इक्कीस हजार रूपए, सुपर शार्ट फस्र्ट रनर अप को ग्यारह हजार रूपए, सेकण्ड रनर अप को पांच हजार रूपए प्रदान किये जाएंगे। इसके अलावा पांच फिल्मों को स्पेशल ज्यूरी अवार्ड भी दिया जाएगा। इस फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ 9 नवंबर को और समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह 12 नवम्बर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम रायपुर में किया जाएगा। 9 नवम्बर से 12 नवम्बर तक प्रतियोगिता में शामिल की गई चयनित फिल्मों का प्रदर्शन नि:शुल्क किया जाएगा। फिल्म फेस्टिवल का आयोजन जीपीआरएसएस रायपुर के तकनीकी सहयोग से किया जा रहा है।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!