IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

एक्स रिपोर्टर न्यूज़ । राजनांदगांव

डॉ. चेतन साहू मामले को लेकर समिति ने जांच रिपोर्ट पेश कर दी है। जांच रिपोर्ट में डॉ. साहू के खिलाफ लगाए गए आरोप को सही पाया गया है। यानी आपातकालीन कॉल ऑन ड्यूटी में रहते हुए भी डॉ. साहू ने कॉल रिसीव नहीं किया था। यह मामला गंभीर लापरवाही की श्रेणी में आता है। जांच रिपोर्ट में आरोप पुष्ट होने के बाद डॉ साहू के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई होना तय है। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या मेडिकल कॉलेज प्रबंधन इस ओर एक्शन लेगी। यह सवाल इसलिए है क्योंकि इससे पहले भी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के डॉक्टरों के खिलाफ कई गंभीर मामले प्रकाश में आए लेकिन किसी पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई। हमसे विशेष चर्चा में मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ अतुल देशकर ने बताया कि जांच रिपोर्ट आ चुकी है। डॉ. साहू के खिलाफ लगाए गए आरोप को सही पाया गया है। चूंकि डॉ. साहू रेगुलर डॉक्टर है इसलिए उन पर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल प्रबंधन सीधे कार्रवाई नहीं कर सकता। इसलिए रिपोर्ट मेडिकल कॉलेज डीन को भेजी गई है। लेकिन उनके पास भी कार्रवाई का अधिकार नहीं है ऐसे में रिपोर्ट को संचालनालय भेज कर कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी।

Health reporter@राजनांदगांव: डॉ. चेतन साहू मामले को दबाने में लगा मेडिकल कॉलेज प्रबंधन…

गौरतलब है कि अंबागढ़ चौकी ब्लॉक के करमतरा निवासी 18 वर्षीय हेमलता पिता हेमलाल सिन्हा को 16 जुलाई को पेट दर्द व उल्टी की शिकायत पर अंबागढ़ चौकी अस्पताल लाया गया था। यहां से रेफर करने पर परिजनों ने रात में पेंड्री मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। युवती की हालत बिगड़ रही थी तब जूनियर डॉक्टर ऑन कॉल ड्यूटी डॉक्टर चेतन साहू को कॉल किया लेकिन डॉक्टर चेतन साहू ने कॉल रिसीव नहीं किया। ऐसी विषम हालात में 17 जुलाई को युवती की मौत हो गई। मामले को लेकर हंगामा हुआ तो मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन जांच का हवाला दिया और जांच टीम गठित कर दी। लगभग तीन सप्ताह बाद जांच रिपोर्ट आई जिसमें डॉ. साहू पर लगाए गए आरोप को सही पाया गया है।

**********

error: Content is protected !!