Rajnandgaon. आला अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सोमनी निरीक्षक- लोमेश सोनवानी एवं थाना स्टॉफ सहायक उप निरी- इसराफील खान , बिरेन्द्र नाविक , प्रधान आरक्षक कृष्ण यादव , आरक्षक- के . नागर्जून , आरक्षक- मिलन साहू के द्वारा घटना दिनांक- 27-28 / 10 / 2021 के दरमियानी रात को ग्राम खुटेरी में हुए चोरी के आरोपी पकड़ने में थाना सोमनी पुलिस को सफलता प्राप्त हुई हैं । मामले में प्रार्थी लवकुश सोनकर पिता तीरथ राम सोनकर उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम खुटेरी थाना सोमनी राजनांदगांव ( छ.ग. ) के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि प्रार्थी के घर से रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा सोने – चांदी का जेवरात को चोरी कर ले गया हैं । प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना सोमनी में अपराध धारा -457 , 380 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर चोरी के आरोपी एवं माल मशरूका की पता तलाश हेतु मुखबीर लगाया गया था ।
थाने क्षेत्र के पूर्व में किये गये चोरी , लूट एवं नकबजनी जैसे घटना को अंजाम देने वाले संदेही आरोपियों से घटना के संबंध में बारीकी से पूछताछ किये , जो मुखबीर से सूचना मिली की आरोपी प्रमोद बंजारे पिता चतुर राम बंजारे उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम खुटेरी वार्ड नं . – 01 थाना सोमनी जिला राजनांदगाँव ( छ.ग. ) के द्वारा चोरी किये गये सोने व चांदी के जेवरात को बेचने की फिराक में ग्रहक तलाश रहे हैं , जिन्हें थाना सोमनी स्टॉफ के द्वारा ग्राम खुटेरी में घेराबंदी कर पकड़ा गया । आरोपी के कब्जे से लाखों रुपयों का सोने व चांदी की जेवरात बरामत किया गया । जिन्हें घटना के संबंध में पुछताछ करने पर घटना दिनांक व स्थान पर जुर्म कारीत करना स्वीकार किये , तथा वर्ष 2020 में भी चोरी की घटना करीत करना बताया । जिन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल राजनांदगाँव निरुद्ध किया गया हैं । आरोपीयों के कब्जे से सोने चांदी की जेवरा किमती करीबन 1,37,000 रू . को जप्त किया गया हैं । मामले में थाना प्रभारी सोमनी निरीक्षक लोमेश सोनवानी एवं थाना स्टॉफ सहायक उप निरी- इसराफील खान , बिरेन्द्र नाविक , प्रधान आरक्षक कृष्ण यादव . आरक्षक- के.नागर्जुन , आरक्षक- मिलन भूमिका सराहनीय रही।
