IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

कवि सम्मेलन पर जीवन की विभिन्न पहलुओं पर कविता के रूप में अपने विचार प्रस्तुत 

  • लाल बहादुर नगर में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती

राजनांदगांव/छुरिया। आकाश महिला एवं विद्यार्थी कल्याण संस्थान, लाल बहादुर नगर के तत्वाधान में आज लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस पर राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत विषयों पर कवि सम्मेलन का आजयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाज सेवी श्री चंद्रशेखर सिंह जादौन ने सरदार पटेल के तैल चित्र पर दीप-धूप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विशिष्ठ अतिथि के रूप में चितानन्द यदु, श्री बृजलाल साहू, अरविंद कुमार लाल, निरंजन सिंह महिपाल, खोरबाहरा राम साहू, खलेश्वर मंडावी, ने भी पूजा किया। संस्थान की ओर से समस्त अतिथियों का तिलक लगाकर एवं माल्यार्पण करके सम्मान किया गया। कवि सम्मेलन में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भी भाग लिए। विद्यार्थियों ने सम सामयिक विषयों पर बढ़-चढ़ कर प्रस्तुति दी।अतिथियों ने भी देश की वर्तमान हालत पर एवं जीवन की विभिन्न पहलुओं पर कविता के रूप में अपने विचार प्रस्तुत किए।

इस अवसर पर आकाश इंटरप्राइजेज के दिवाली संसार दुकान का भी उद्घाटन एवं शुभारम्भ श्री चंद्रशेखर सिंह जादौन के कर कमलों से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में श्रीमती पुष्पा सिन्हा, श्रीमती दुलेश्वरी साहू, श्री हेमराज सहारे, विभा धनकर, खुमेश चन्द्रवँशी, झमेश्वर प्रसाद साहू, भूपेंद्र माली, कुमकुम साहू, पूजा देवांगन, आस्था सिन्हा, फाल्गुनी साहू, नेहा सिन्हा, शीतल कंवर, सुनील बंधे, कन्हैया कंवर, छाया साहू, चित्राणि सिन्हा, स्नेह किरण, ज्योति वैष्णव, धामनी यादव, वंदना यादव, नेहा सिन्हा, खिलेश्वरी सिन्हा, वीणा सिन्हा, देवांश वैष्णव, पुष्पेंद्र धर्मगुडे, डागेश्वरी कंवर, श्वेता निषाद, वंदना राउत, हेमकुमारी कंवर, रंजना मंडावी, गंगा कंवर, भावना धनकर, रुद्राक्ष साहू, कमल सिंह महिपाल, बहुत से लोग शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन धनेश सिन्हा ने किया एवं आभार प्रदर्शन खोरबाहरा राम साहू ने किया।

error: Content is protected !!