IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

Rajnandgaon. सुभाष नगर कसारीडीह दुर्ग निवासी वाणी विलास देशमुख के सलोनी खार के अंतर्गत कृषि फॉर्म में बुधवार की रात्रि में महावीर जाट (43) एवं पत्नी मीनाक्षी जाट(38) की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी ।घटना को अंजाम देने के बाद बाहर से ताला लगाकर फरार हो गया। घुमका पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महावीर जाट अपनी पत्नी के साथ वाणी विलास देशमुख की 32 एकड़ जमीन को रेगहा(रेघ) में लेकर कपास की फसल लगाया था। और देशमुख आठ एकड़ में धान की फसल लगाया है। जमीन मालिक के सूचना पर घुमका पुलिस गुरुवार की रात्रि में घटना स्थल पहुंच गया। पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार की रात्रि की है।
महावीर जाट मूलत: हरियाणा के ग्राम मटोर, थाना एवं जिला कैथल का रहने वाला था। जानकारी के मुताबिक इनके दो बच्चें हैं। महावीर का दो पत्नी होना बताया जा रहा है। जमीन मालिक वाणी विलास जब अपनी कृषि फार्म सलोनी पहुंचा तो निवास मकान में ताला लगा पाया। साथ ही मृतक का मोबाइल भी बंद मिला तो फिर वह दो अन्य जगह कृषि फार्म ढाबा एवं डंगनिया में पता किया वहां भी उनका नहीं होने के बाद इसकी सूचना घुमका पुलिस में दी। वाणी विलास के मुताबिक मृतक जब भी कहीं जाता था तो सूचना देकर जाता था।
मौके पर पहुंच जब घर का ताला तोड़ा गया तो दोनों का शव खून सना हुआ मिला।

 

अज्ञात हत्यारों ने दोनों मृतक के सिर में भारी वजनी चीज से हमला किया था। प्रहार से महिला के सिर फटकर बाहर आ गया था, जबकि दोनों का चेहरा साफ नहीं दिख रहा था। घुमका पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ भा द सं के धारा 302एवं201 के तहत मर्ग कायम कर जांच कर रही है। गुरुवार को सुबह सात बजे जब मजदूर कपास की फसल में दवाई छिडक़ने फार्म आया तो मकान में ताला लगा होने के कारण वापस घर चला गया। घुमका पुलिस मौके पर जांच पड़ताल करने डेरा डाले हुए हैं।

error: Content is protected !!