खराब ट्रांसफार्मरों को तत्काल बदलकर ट्रिपिंग की समस्याओं का तुरंत करो सुधार: कार्यपालक निदेशक
खराब ट्रांसफार्मरों को तत्काल बदलने के निर्देश दिए गए
कार्यपालक निदेशक ने किया बेमेतरा संभाग का दौरा
अधिकारियों से कहा, अनावश्यक विद्युत व्यवधान नहीं होना चाहिए
कृषि पंप उर्जीकरण कार्यों को तीव्रता से संपादित करने के दिए निर्देश
बेमेतरा 15 जुलाई छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक श्री संजय पटेल ने 15 जुलाई को बेमतरा संभाग के विद्युतीय व्यवस्थाओं का जायजा लिया । उन्होंने कृषि पम्पोें के उर्जीकरण कार्य को तीव्र गति से संपादित करने एवं विफल ट्रांसफार्मरों को तत्काल बदलने के निर्देश दिए। विभिन्न उपकेन्द्रों एव 11 के.व्ही. फीडरो में भार वृद्धि होने पर विभाग द्वारा की गई तैयारियों की जानकारी मैदानी अधिकारियों से प्राप्त किया। कार्यपालक निदेशक द्वारा सभी उपकेन्द्रों में स्थापित केपेस्टिर बैंक को चालू रखने एवं उपरोक्त कार्य को त्वरित गति से संपादित करने हेतु मार्ग दर्शन दिया गया।
श्री पटेल ने फीडरो में आने वाली ट्रिपिंग की समस्याओं को तुरंत सुधारने के निर्देश दिए। कार्यपालक निदेशक द्वारा 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बालसमूंद एवं चंदनू का भी दौरा किया गया । उन्होंने मोहरेंगा अटल ज्योति में खराब व्ही.सी.बी., आईसूलेटर एवं ए.बी. स्वीच को तत्काल बदलने के निर्देश दिये। 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र चंदनू में लाईटनिंग अरेस्टर (तड़ित चालक) तथा 11 के.व्ही. मुंगेली बस्ती फीडर के खराब व्ही.सी.बी. के पोल को तत्काल दूरूस्त कर चालू करने कहा गया। कार्यपालक निदेशक लाईन कर्मचारियों से चर्चा कर उनके समस्याओं से रू-ब-रू हुए। उन्होंने मैदानी कर्मचारियों के लिए पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा उपकरण एवं समाग्री प्रदाय करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। श्री पटेल ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए बेमेतरा क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। दौरा कार्यक्रम में अधीक्षण अभियंता श्री ए. के. गौराहा, कार्यपालन अभियंता बेमेतरा श्री उमेश कुमार ठाकुर, सहायक यंत्री श्री गुलाब साहू, श्री जी.पी. बंजारे एवं श्री विवेक पैंकरा, कनिश्ठ यंत्री बेमेतरा ग्रामीण श्री अभितोश घोष उपस्थित रहें।
