IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। शहर के नंदई-मोहारा मार्ग में आज एक सडक़ हादसे में मोटर साइकिल में सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि एक व्यक्ति का शव ट्रक के पहिए से काफी दूर तक घसीटता हुआ क्षत-विक्षत हो गया। राजनांदगांव के बुंदेलीकला निवासी जनक साहू और गठुला निवासी चेतन साहू एक मोटर साइकिल पर सवार होकर मोहारा की ओर जा रहे थे। इसी बीच उनकी मोटर साइकिल सामने से आ रही एक ट्रक से जा भिड़ी। इस घटना में चेतन साहू की मौके पर ही मौत हो गइ। वहीं जनक साहू ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घटना के बाद पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की है।
मोहारा रोड पर हुए इस हादसे में मृतकों की मोटरसाइकिल भी काफी तेज गति में थी। घटना से पहले उन्होंने साइकिल पर गैस सिलेंडर ले जा रहे एक व्यक्ति को टक्कर मारा और इस हादसे से भागते हुए मृतकों की मोटर साइकिल सामने से आ रही ट्रक से भिड़ गई। जिससे मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हुई और दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया, वही गैस सिलेंडर ले जा रहे व्यक्ति को भी चोट आई है जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

error: Content is protected !!