जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने ग्राम बिजेपार में मिडिल स्कूल में आहता निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया
छुरिया। ग्राम बिजेपार (वनांचल) क्षेत्र में मिडिल स्कूल अहाता निर्माण कार्य का भूमि पूजन एवं रात्रि में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम अमरईया चिरईया मुढ़मारी (महाराष्ट्र) वालों का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू थी। अतिथियो द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ पूजा अर्चना कर किया गया। मिडिल स्कूल आहता निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया जिसके लिए कुल तीन लाख रुपए स्वीकृति है।आयोजक समिति एवं ग्रामीण जनो ने अतिथियों को पुष्पहार,बैच, तिलक लगाकर स्वागत सम्मान किया। ग्रामीणों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भरपूरआनंद उठाया।कार्यक्रम की अध्यक्षता रविंद्र वैष्णव भाजपा मंडल अध्यक्ष छुरिया,विशिष्ट अतिथि ललिता कंवर सभापति जिला पंचायत, घासी राम साहू महामंत्री जिला किसान मोर्चा , खिलेश्वर साहू महामंत्री मंडल भाजपा छुरिया, हेमसिंह निर्मलकर सरपंच ग्राम पंचायत झाड़ीखैरी, रमेश कश्यप पार्षद छुरिया, हितेश गुप्ता भाजपा नेता, सोनू कसेर , विश्राम पाल ग्राम पटेल, घासी राम पाल,बिहारी राम निर्मलकर,मोती राम साहू,नन्दू निर्मलकर,रामसिंग,तितराम,घासीराम,धनुष कोचे,मेहत्तर निर्मलकर,जीवन निर्मलकर, सुंदरी बाई, बेनू बाई पाल,मेहतरीन उइके,धनवतींन निर्मलकर,लता मंडावी,राधा बाई,नैन बाई,राजेश यादव, एवं ग्राम के समस्त वरिष्ठ प्रमुख कार्यकर्ता गण व ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दिनेश कुरेटी ने किया।
