ट्रक की चपेट में आने से ऑटो चालक की मौत, दशहरा देखने गांव आया था मृतक
फोटो:01 जप्त ट्रक वाहन
बेमेतरा – 17 अक्टूबर 2021 :- रायपुर मार्ग में रविवार को कोबिया चौक (बेमेतरा) के पास ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना शाम 4 बजे की बताई जा रही है।
बेमेतरा थाना प्रभारी ढाल सिंह ने बताया कि रायपुर मार्ग में कोबिया चौक के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को जोरदार ठोकर मार दी। जिससे मौके पर ही ऑटो चालक की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक ग्राम चोरभट्टी निवासी मन्नू साहू पिता अलखुराम उम्र (54) बेमेतरा आया हुआ था। जहां कोबिया वार्ड से वापस गांव जा रहा था। वही सामने से आ रहे ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दी। जिससे मृतक ठोकर लगने से वाहन के पहिए के नीचे आ गया। सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पहुँचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। थाना प्रभारी सिंह ने बताया कि शाम हो जाने के कारण शव को मर्च्युरी में सुरक्षित रखा गया है।
दशहरा देखने गांव आया हुआ था मृतक
पुलिस ने बताया कि वाहन को जप्त कर लिया गया है। सोमवार को शव का पीएम कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि मृतक रायपुर में ऑटो चलाता था। दशहरा पर्व में वह अपने परिवार के साथ त्योहार मनाने आया हुआ था। इधर घटना से घरवालों का रो -रोकर बुरा हाल है। पुलिस की सूचना पर पहुचे परिजनो के द्वारा थाना पहुचकर प्रकरण दर्ज कराया गया।
