IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

बेमेतरा: सीढ़ी पर माँ काली व महाकाल ने किया तांडव, घर की छतों में चढ़कर लोगों ने लिया आनंद

सीढ़ी पर माँ काली व महाकाल ने किया तांडव

मा काली ने नृत्य कर संपूर्ण स्वरूपों का किया प्रदर्शन

फोटो:- 01 शिव तांडव करते भगवान शंकर का रूप धारण किए कलाकार
बेमेतरा: 15 अक्टूबर 2021 :-  नव दिनों के आराधना के बाद जिले भर में जगह जगह मा दुर्गा की प्रतिमा का तालाब में विसर्जन किया गया। दुर्गा विसर्जन के दौरान बेरला ब्लॉक के ग्राम कठिया में समिति द्वारा खेल जवारा निकाली गई। जिसमें युवाओं ने भगवान शंकर, माँ काली का रुप धारण कर गांवों में भ्रमण किया। खास बात ये रही कि झांकी व जवारा को युवाओं ने युवतियों के वेशभूषा धारण कर बेहतर रुप से प्रर्दशित किया।


सड़क में झांकी निकाल नृत्य करते भगवान शंकर व मा काली

खेल जवारा यात्रा बाजार चौक से निकाली गई। जो बाजार चौक से महावीर चौक, रामायण चौक, ग्वाला चौक, गांधी चौक नेशनल हाइवे होते हुए तालाब पहुँची। इस दौरान सिर में जवारा लिए गांवों का भ्रमण किया। भगवान शंकर व काली ने सीढ़ी में नृत्य कर बेहतर ढंग से झांकी का प्रदर्शन किया। इस दौरान नेशनल हाइवे में झांकी का प्रदर्शन किया। जिसमें काली माता ने शंकर के सीने में अपने पैर रखकर सम्पूर्ण स्वरूप को दिखाया।

घर के छतों पर झांकी देखने लगी लोगो की भीड़

खेल जवारा देखते ,बेमेतरा, सिमगा, रांका, कठिया, नवागढ़, सरदा, तिवरैया,झलमला, पेंड्री, किरीतपुर, कुरूद सहित 30 गाँवों के हजारों की संख्या में खेल जवारा देखने पहुँचे। लोग की इतनी भीड़ लगी रही कि गालियो में लोगों का रेला लगा रहा। घर की छतों में भी सैकड़ो लोगों ने जवारा विसर्जन का आनंद उठाया।

 

मा काली ने बालिकाओं के साथ किया नृत्य

खेल जवारा के दौरान मा काली ने सिर में जवारा लिए कन्याओं के बालिकाओं के साथ जसगीतो मे जमकर झूमी। बैंड बाजे की धुन में गांव में धूमधाम से खेल जवारा झांकी का बेहतर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सड़क से गुजर रहे बाइक व कार सवार के कदम रुक गए। जहाँ लोगों ने झांकी का आनंद उठाया। इस दौरान दोनों ओर वाहनों की कतार लगी रही।

 

error: Content is protected !!