IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

विजयादशमी पर्व: बेमेतरा में 35 फीट के रावण का होगा दहन , कृषि मंडी प्रांगण में मनाया जाएगा दशहरा पर्व

80 जवान शहर के भीतर व मैदान में रहेंगे तैनात, बाहर से सीएफ जवान को ड्यूटी के लिए बुलाया गया

लोगों के मनोरंजन के लिए आधे घण्टे तक की जाएगी भव्य आतिशबाजी

शहर के 4 जगहों में वाहनों को रखने रहेगी पार्किंग व्यवस्था

दशहरा मैदान में लगेगी 150 से ज्यादा स्टॉल

फोटो 01 मंडी प्रांगण स्थित मंच जहाँ होगा रामलीला संवाद

बेमेतरा: 14 अक्टूबर 2021:-  नगर के कृषि मंडी परिसर मैदान में शुक्रवार को विजयादशमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। बेमेतरा मंडी प्रांगण में इस बार 35 फीट के रावण का दहन किया जाएगा। जिसकी तैयारी समिति द्वारा पूरी कर ली गई है।
नगर पालिका सीएमओ होरीसिंह ठाकुर ने बताया कि मंडी प्रांगण में विजयादशमी पर्व मनाया जाएगा। मंडी परिसर में मंच बनाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। केवल सजावट का काम अंतिम चरण में है। शुक्रवार सुबह तक तैयारी पूरी कर ली जाएगी। वही रावण के पुतले को बनाने के लिए 9 सदस्यों की टीम जुटी हुई है। शुक्रवार को फाइनल टच कर सीधे मंडी परिसर में रावण के पुतले को लाया जाएगा। जहाँ रामलीला मंडली के द्वारा रामलीला का मंचन किया जाएगा। 5 बजे से शाम 7 बजे तक रामलीला मंडली द्वारा रामलीला संवाद किया जाएगा। जिसके बाद जमकर आतिशबाजी की जाएगी। जो कार्यक्रम की रौनक बढ़ाएगी। लोगों को कार्यक्रम के दौरान दिक्कतें न हो इसके लिए लाइटिंग की भी व्यवस्था की गई है। वही मैदान में करीब 150 स्टॉल भी लगाए जाएंगे। जिसमें हॉटल, मिठाई दुकान, फल, मनियारी सहित अन्य दुकानें शामिल है।

फोटो 02 इसी जगह लगेगी 150 से ज्यादा स्टॉल

आधे घंटे तक होगी भव्य आतिशबाजी 

सीएमओ होरी सिंह ठाकुर ने बताया कि रामलीला मंचन के बाद करीब 7 बजे से आतिशबाजी शुरू हो जाएगी। जिसके लिए भव्य आतिशबाजी की जाएगी। इस दौरान लोग करीब आधे से पौन घंटे तक आतिशबाजी का भव्य नजारा देख आनंद ले सकेगें। मंडी प्रांगण में रात के लिए मैदान परिसर में लाइटिंग भी बेहतर व्यवस्था की गई है। ताकि दशहरा देखने पहुँचे दर्शको को रामलीला संवाद देखने दिक्कतें न हो। इसके अलावा झालरों से लाइटिंग की गई है। जो मैदान की शोभा बढ़ाएगी।

जानिए शहर में किन किन जगहों में किस तरह रहेगी व्यवस्थाएं

शहर के 4 जगहों में रहेगी वाहनों की पार्किंग व्यवस्था

दुर्ग रोड – गस्ती चौक/ गौरव पथ मार्ग

दशहरा के दिन शहर के अंदर बड़े वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके लिए अलग से मार्ग डायवर्ट किया गया है। मंडी प्रांगण में दशहरा देखने आने वाले लोगों के वाहनों को शहर से 1-2 किमी पहले ही रोक लिया जाएगा। दुर्ग रोड से दशहरा देखने पहुँचने वाले लोगों के वाहनों को रखने के लिए गश्ती चौक और गौरव पथ मार्ग में पार्किंग व्यवस्था की गई है।

कवर्धा रोड – बेसिक स्कूल मैदान
कवर्धा मार्ग और नवागढ़ से दशहरा देखने पहुँचने वाले लोगों के वाहनों को रखने के लिए शहर के बीच स्थित बेसिक स्कूल मैदान को पार्किंग स्थल बनाया गया है। जिससे लोगों को मैदान तक पहुँचने में आसानी हो। साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहे।
रायपुर मार्ग- बीटीआई मैदान
रायपुर मार्ग और बेरला से दशहरा मैदान पहुँचने वालों के वाहन रखने की व्यवस्था के लिए बीटीआई मैदान में पार्किंग व्यवस्था की गई है। जहा से लोग वाहन रखकर पैदल कार्यक्रम स्थल तक पहुचेंगे। वाहनों के शहर में प्रवेश नहीं होने से ट्रैफिक का दबाव नहीं होगा। लोगों को आने जाने में भी सुविधा मिलेगी।

फोटो :03 इसी जगह होगा रामलीला संवाद व रावण दहन

80 जवान रहेंगे मैदान में तैनात शरारती तत्वों पर रहेगी नजर
बेमेतरा थाना प्रभारी ढाल सिंह ने बताया कि शहर के अंदर व दशहरा मैदान में 70-80 जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें जिले से करीब 56 जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। इनमें थाना बेमेतरा से 22 जवान, अजाक बेमेतरा 2, पुलिस अधीक्षक जिला बल 15 जवान, पुलिस लाइन बेमेतरा 14 सहित कुल 56 जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। जो शहर के भीतर व दशहरा मैदान में तैनात रहेंगे। दशहरा कार्यक्रम होने तक मालवाहक वाहनों को शहर के बाहर ही रोक कर रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि दुर्ग रोड में कसार पेट्रोल पंप, रायपुर रोड में कोबिया कवर्धा रोड में नवागढ़ चौक में बड़े वाहनों को रोक कर रखा जाएगा। जिसे कार्यक्रम के बाद जाने दिया जाएगा।

दशहरा मैदान में शांति व्यवस्था बनाने बाहर से सीएफ के जवानों पहुँचगे बेमेतरा

बेमेतरा थाना प्रभारी ढाल सिंह ने बताया कि बेमेतरा जिले के थाना प्रभारी के साथ अन्य जवानों की ड्यूटी कवर्धा में हुए फसाद के चलते ड्यूटी लगाई गई है। जिसके चलते बेमेतरा में दशहरा पर्व में शांति व्यवस्था बनाने जवान कम है। ऐसे में सुरक्षा को देखते हुए सीएफ के जवानों को भी बाहर से बुलाया गया है। जो मैदान में तैनात रहेंगे। इसके अलावा यातायात पुलिस के जवान भी ट्रैफिक के साथ शहर में मुख्य जगहो में व्यवस्था बनाने में मदद करेंगे। दशहरा कार्यक्रम होने तक शहर के बाहर बड़े वाहनों को रोक कर रखा जायेगा। ताकि ट्रैफिक जाम न हो साथ ही लोगों को आने जाने में सुविधा मिल सके।

 

 

 

error: Content is protected !!