IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

Rajnandgaon. आला अधिकारियों के मार्गदर्शन में जिले में बिक रही नशे की गोलियों व शराब कोचियों पर कार्यवाही के तारतम्य में नाइट्रोटेन गोली बेचने वालो व उनके स्त्रोतों पर नजर रखी जा रही थी कि मुखबीर के जरिये सूचना मिली की एक ट्रक ड्रायवर ही महाराष्ट्र से लाकर नशे की गोलियां राजनांदगांव में खपता है । सूचना पर बसंतपुर थाना स्टाप व सूचना तंत्र को सक्रिय किया गया व रात भर का ट्रैप लगाया गया । पुलिस द्वारा भेस बदलकर ग्राहक बनकर मुखबीर के बताया हुलिया और स्थान पर पहुंचकर नाइट्रोटेन का सौदा करने की बात आरोपी विशाल बिरहा पिता हीरालाल बिरहा उम्र 28 वर्ष अछोली थाना डोंगरगढ़ से की गई आरोपी जैसे ही पुराना दुर्गा टॉकीज दुर्गा चौक के पास पहुंचा बसंतपुर थाना स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा और उसके कब्जे से 300 नग नाइट्रोटेन नामक गोली जप्त की गई । आरोपी के विरूध्द धारा 21 बी एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत विधिवत जप्ती व गिरफ्तारी की कार्यवाही की गई और आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया नाइट्रोटेन गोली की अवैध विक्रय की शिकायत आने पर ट्रैप की तैयारी बसंतपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर , उप निरी 0 भोला सिंह , आरक्षक विभाष राजपूत द्वारा कर इस पर कार्यवाही की गई । गोली स्त्रोत तथा विक्रय की जानकारी ली जा रही है विवेचना में कुछ और लोगो पर भी कार्यवाही संभव है । नाइट्रोटेन की एक गोली की कीमत 6 रूपयें है जिसे 80 से 100 रूपये की कीमत पर बेचा जाने की सूचना मिली थी । इसी के साथ ही एक अन्य आरोपी जगदीश राय पिता स्व ० लिखन राय उम्र 50 साल , बरसन लहरे पिता देवराम लहरे उम्र 45 साल साकिनान वार्ड नं 0 44 कौरिनभाठा के कब्जे से 60 पौवा देशी प्लेन शराब 10.800 बल्क लीटर कीमती 5000 रूपयें जप्त कर 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया । इस प्रकार बसंतपुर पुलिस थाना द्वारा नशे के कारोबारियों पर लगातार कार्यवाही की जाती है ।

error: Content is protected !!