IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

आवास आबंटन हेतु निगम में लाटरी एवं पात्र परिवारोे का दावा आपत्ति इतने तारीख को

मोहारा, डबरी पारा, रेल्वे ओव्हर ब्रिज के नीचे, मोती तालाब, इदिरा सरोवर के झुग्गी झोपड़ी में निवासरत परिवारोें को आवास आबंटन हेतु निगम में 27 अक्टूबर को लाटरी

राजनांदगांव 15 अक्टूबर। आवास हीन एवं झुग्गी झोपडी में निवासरत परिवारों को अपना स्वयं का मकान हेतु केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मिशन 2022 तक सभी के लिए आवास का लक्ष्य रखा है। योजना के क्रियान्वयन के लिये नगर निगम राजनांदगांव द्वारा श्रमिक बाहुल्य वार्डो के लिये रेवाडीह, पेन्ड्री, लखोली व मोहारा में आवास का निर्माण किया जा रहा है। जहॉ तालाब, रोड आदि के किनारे अस्थाई रूप से झुग्गी झोपडी में निवास करने वाले परिवारों को व्यवस्थापन दिया जाना है।

उक्त आशय की जानकारी देते हुये नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि सरकार की आवास योजनांतर्गत ए.एच.पी. मोर आवास मोर चिन्हारी के तहत निगम के श्रमिक बाहुल्य वार्डो में आवास का निर्माण किया जा रहा है। जिसे पात्र हितग्राहियों को आबंटित किया जाना है। आबंटन की कडी में मोती तालाब के किनारे, रेल्वे ओव्हर ब्रिज के नीचे,डबरी पारा, मोहारा आदि क्षेत्रोें में अस्थाई रूप से निवासरत परिवारों को रेवाडीह, मोहारा व लखोली में आवास का आबंटन किया गया और अब बजरंग नगर मोहारा वार्ड नं. 47, डबरीपारा ठाकुरदैया वार्ड नं. 37 एवं रेल्वे ओव्हर ब्रिज के नीचे वार्ड नं. 11, मोती तालाब वार्ड नं. 16, इंदिरा सरोवर वार्ड नं. 28 व 29 के निवासरत परिवारों को मोहारा (145 यूनिट), रेवाडीह (150 यूनिट), लखोली (304 यूनिट) में ए.एच.पी. के तहत निर्मित आवासों में 43 परिवारों को विस्थापित किया जाना है। इस हेतु दिनांक 27 अक्टूबर 2021 दिन बुधवार को कोविड-19 के नियमों को दृष्टिगत रखते हुये एवं सामाजिक दूरी का पालन करते हुये प्रातः 11 बजे से लखोली के 304 यूनिट, रेवाडीह के 150 यूनिट, मोहारा के 145 यूनिट में लॉटरी निकालकर आवास आबंटित की प्रक्रिया निगम सभागृह में किया जाना है। लॉटरी की प्रक्रिया में सम्मलित किये गये परिवारों की सूची एम.सी.आर. जे.एन. पोर्टल एंव निगम के सूचना पटल पर उपलब्ध है।

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि चयन किये गये परिवारों में किसी प्रकार की कोई आपत्ति है तो वे परिवार दिनांक 20 अक्टूबर 2021 दिन बुधवार को शाम 5 बजे तक नगर पालिक निगम के कक्ष क्रं. 19 में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत विस्थापित किये जाने के संबंध में साक्ष्य के साथ आपत्ति दर्ज करावे, ताकि उसका निराकरण किया जा सके। निर्धारित समयावधि उपरांत दावा एवं आपत्ति मान्य नहीं होगी। दावा आपत्ति उपरांत 27 अक्टूबर 2021 दिन बुधवार को निर्धारित समय मेें कोविड-19 के नियमों को ध्यान में रखकर सामाजिक दूरी का पालन करते हुये लॉटरी निकाली जावेगी। उन्हांेने मोहारा, डबरीपारा, रेल्वे ओव्हर ब्रिज के नीचे, मोती तालाब व इदिरा सरोवर के झुग्गी झोपडी में निवासरत परिवारोें को निर्धारित तिथि में उपस्थित होकर आवास योजना का लाभ लेने की अपील की है।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!