Rajnandgaon. कल मां बम्लेश्वरी देवी के दर्शन के बाद डोंगरगढ़ से वापसी के दौरान महापौर निवास में मोर्निंग क्लब के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चौहान सचिव अब्दुल कादिर एवं सह सचिव कुलदीप कुरंजेकर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से सौजन्य भेंट की तथा उन्हें 10 – 10 – 2021 को मॉर्निंग स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह के सफल आयोजन की जानकारी से अवगत कराया। गिरीश देवांगन अध्यक्ष खनिज संपदा न्यास छत्तीसगढ़ शासन एवं सुशील सन्नी अग्रवाल अध्यक्ष श्रम एवं सन्निर्माण कर्मकार मंडल के उक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहने की जानकारी दी। इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बहुत खुश हुए, और इस कार्यक्रम के शानदार आयोजन के लिए मॉर्निंग स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष की पीठ थपथपाई, एवं मॉर्निंग क्लब के सभी सदस्यों को सफल आयोजन हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।
