IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव :: – हत्या के प्रयास करने वाला आरोपी गिरफ्तार । पीडित का ईलाज स्पर्श अस्पताल भिलाई में चल रहा है । – आरोपी गिरफ्तार न्यायिक हिरासत में जेल दाखिल ..000 …. विवरण दिनांक 06.10.2021 को दीपक केसरिया द्वारा आरोपी के लड़की को अश्लील गाली देने का आरोप लगा कर दुकान में बैठे दीपक केसरिया के जान से मार दूंगा कहकर कालर पकड़कर बाहर निकालकर दीवार से उसके सिर को ठोक दिया । सिर में चोट लगने पर पीडित जमीन पर गिर गया गिरने पर आरोपी द्वारा अपने दाहिने पैर से दाहिने कान के तरफ कई बार मारा जिससे कान व मुह से खून निकलने लगा तथा आरोपी डेरहा यादव की पत्नि एवं मत मारो कहकर बोलते हुए ले गये अगर आरोपी डेरहा यादव को उनके पत्नि व माँ नहीं ले जाते तो अवश्य ही दीपक केशरिया को जान से मार डालते दीपक केशरिया मारपीट से बेहोश हो गया है जिसे ईलाज के लिए स्पर्श अस्पताल मिलाई ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 398/21 धारा 307 भादवि 0 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । मामले की गंभीरता को देखते हुये प्रकरण की जानकारी वरिष्ठ अधिकारीयों को दी गई श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री डी श्रवण के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति प्रज्ञा मेश्राम , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री जी . सी पति के मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना प्रभारी राजेश कुमार साहू के नेतृत्व में पुलिस द्वारा आरोपी डेरहा यादव पिता मेहतर यादव उम्र 27 वर्ष साकिन बाजार अतरिया थाना खैरागढ़ जिला राज ० को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया आरोपी से विस्तृत रूप से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म करना स्वीकार किया । आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर उप जेल सलोनी भेजा गया । उक्त कार्यवाही में थाना खैरागढ़ में पदस्थ उप निरीक्षक प्रियंका पैकरा सउनि 0 नरेन्द्र सोनी आरक्षक 944 नरेन्द्र ठाकुर , आर 0 1408 संजय कौशिक , नव आर 0 1987 मनोज जैन , म 0 आर 0 678 धनेश ठाकुर का विशेष सराहनीय योगदान रहा ।

error: Content is protected !!