IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

उपायुक्त ने ली राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक

  • राजस्व वसूली में तेजी लाने के दिये निर्देश

राजनांदगांव 5 अक्टूबर। उपायुक्त श्री सुदेश सिंह द्वारा राजस्व कार्यालय में राजस्व विभाग के अधिकारियो एवं कर्मचारियों की समीक्षा बैठक में वसूली के संबंध में वार्डवार जानकारी ली और वसूली मेें तेजी लाकर शत प्रतिशत वसूली करने के निर्देश दिये।

उपायुक्त श्री सिंह ने समीक्षा बैठक के दौरान समस्त राजस्व उप निरीक्षक एवं वार्ड प्रभारी को अपने प्रभारित वार्ड की इस वित्तीय वर्ष कुल मांग एवं वसूली (चालू एवं बकाया सहित पृथक-पृथक) सहित प्रवृष्टि कर वार्डवार पंजी, जिसमें उस वार्ड के सम्पतिकर दाताओं, गैर सम्पतिकर दाताओं एवं जलकर दाताओं के संख्यावार पृथक-पृथक प्रविष्टि की व वसूली की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि इस वर्ष गत वर्ष की तुलना में अब तक इस वर्ष 7 प्रतिशत अधिक वसूली हुई है। गत वर्ष 20-21 में अब तक कुल मांग 1935.90 के विरूद्ध 421.50, कुल 21.77 प्रतिशत वसूली रही वही इस वर्ष अब तक 2021-22 में कुल मांग 1964.68 के विरूद्ध 562.79 वसूली तथा प्रतिशत में 28.65 प्रतिशत वसूली प्राप्त हुई, जो गत वर्ष की तुलना में 7.00 प्रतिशत अधिक है।

समीक्षा की कड़ी में उपायुक्त श्री सिंह ने कहा कि प्रतिदिन की गई वसूली को संग्रहण पंजी में तिथीवार पृथक-पृथक इंद्राज करने के साथ- साथ जल कर वसूली करने सहायक राजस्व निरीक्षक एवं वार्ड प्रभारियों को निर्देशित किये। उन्होंने बैठक में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना दुकान किराया,अटल आवास योजना के अलावा निगम स्वामित्व की दुकानों की किराये वसूली के संबंध में जानकारी लेकर संबंधित को वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने वसूली के लिये राजस्व उप निरीक्षकों को लम्बे बकायादारों की सूची लेकर वसूली करने के निर्देश दिये और बडे बकायदारों के नाम व मोबाईल नम्बर सहित सूची उपलब्ध कराने निर्देशित किये। उन्होंने भवन भूमि के नामांतरण एवं दुकानों के नामांतरण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये कहा कि नामांतरण की कार्यवाही समय सीमा में करना सुनिश्चित करे। ताकि उसके आधार पर किराया वसूला जा सके। बैठक में समस्त राजस्व उप निरीक्षक एवं वार्ड प्रभारी उपस्थित थे।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!