IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत मोबाईल मेडिकल यूनिट वेन से स्वास्थ्य परीक्षण का सफलतम एक वर्ष पूर्ण, महापौर व आयुक्त ने मेडिकल यूनिट के स्टॉफ को दिया बधाई

राजनांदगांव 5 अक्टूबर। वार्डवासियों को निःशुल्क ईलाज की सुविधा मुहैया कराने राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना 1 नवम्बर 2020 से प्रारंभ की गयी। जिसमें मोबाईल यूनिट वेन द्वारा श्रमिक बहुल्य क्षेत्रों में जाकर निःशुल्क बिमारियों की जॉच की जाती है। इसी कडी में राजनांदगांव निगम सीमाक्षेत्र के लिये 4 मोबाईल यूनिट वेन सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गयी है। उक्त मोबाईल यूनिट वेन श्रमिक बाहुल्य क्षेत्रों एवं वार्डो में जाकर प्रतिदिन निः शुल्क जॉच कर दवा का वितरण कर रही है। साथ ही कोरोना काल में कोरोना जॉच के अलावा वेक्सीन भी मेडिकल मोबाईल यूनिट वेन के माध्यम से लगाया गया। एक वर्ष में राजनांदगांव में 1079 कैंप के माध्यम से 70 हजार 19 लोगों का ईलाज कर योजना का लाभ पहुचाया गया। इतनी बडी संख्या में लोगों को चिकित्सा का लाभ पहॅुचाने एवं एक वर्ष का सफलतम कार्यकाल पूर्ण होने पर आज नगर निगम के सभा गृह में महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख एवं निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी एवं निगम अध्यक्ष श्री हरिनारायण पप्पू धकेता की उपस्थिति में एक संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें चिकित्सा टीम को बधाई देते हुये केक काटकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के संबंध में महपौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने बताया कि मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी द्वारा श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र के निवासियों के बिमारियों की निःशुल्क जॉच एवं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना गत वर्ष लागू की गयी थी, जिसके तहत मोबाईल यूनिट वेन के माध्यम से बी.पी. शुगर, खून पेशाब जॉच के अलावा कोरोना जॉच मौके पर ही की गयी तथा सर्दी, बुखार, बी.पी. शुगर आदि की दवाईया भी मुफ्त मंे दी गयी एवं कोरोना से बचने वेक्सीन भी लगाया गया। उन्होंने मोबाईल यूनिट के चिकित्सा दल को एक वर्ष का सफल कार्यकाल पूर्ण करने पर बधाई देते हुये कहा कि आज ही के दिन 5 अक्टूबर को प्रदेश में राजनांदगांव से पहला मोबाईल मेडिकल यूनिट का शुभारंभ हुआ था। इस विषम परिस्थितियों में भी आपलोग लोगों को जागरूककर स्वास्थ्य सेवा का लाभ दिया क्योकि लोग कोरोना के कारण जॉच कराने में हिचकिचाते थे, लेकिन आप लोगों ने अपनी मेहनत से लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ साथ कोरोना जॉच और अभी वर्तमान में वेक्सीन लगाने का भी कार्य किया, इसके लिये मैं आपलोगो को धन्यवाद देती हूॅ। आपलोग और ज्यादा मेहनत करे ताकि लोगों को इसका अधिक से अधिक लाभ मिल सके और लोग अस्पताल जाने से बचे रहे। उन्होेंने शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने पर मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी का आभार व्यक्त किया है।

आयुक्त डॉ. अशुतोष चतुर्वेदी ने चिकित्सा टीम को धन्यवाद देते हुये कहा कि आप लोगों के मेहनत से कोरोना संक्रमण की विषम परिस्थिति में भी श्रमिक बाहुल्य क्षेत्रों के मरीजो को स्वास्थ्य लाभ मिला। आपकेे जीतोड मेहनत से ही राजनांदगांव को लेब टेस्ट के संख्या के आधार पर प्रदेश में पहला रैंक और प्रतिशत के आधार पर 3रॉ स्थान प्राप्त हुआ, इसके लिये आपके पूरे टीम को बधाई। उन्होंने कहा कि डॉक्टर को धरती पर ईश्वर की संज्ञा दी जाती हैै, आप सब इसी को ध्यान में रखकर कार्य करे और नागरिकों को स्वास्थ्य लाभ दे। निगम परिवार आपके साथ है और हर समय आप लोगोें को सहयोग मिलता रहेगा।

निगम अध्यक्ष श्री धकेता ने आपने संबोधन मंे कहा कि कोरोना महामारी के समय मेडिकल मोबाईल यूनिट के स्वास्थ्य अमला ने जमीन स्तर पर जो स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराये उसके लिये आप सभी बधाई के पात्र है। विपरित परिस्थिति में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराकर सेवा का अनुकरणीय कार्य किया है। भविष्य में भी इसी प्रकार कार्य की अपेक्षा के साथ सभी को पुनः बधाई। ऐरिया प्रोजेक्ट मेनेजर श्री वागीश तिवारी ने स्वागत भाषण देते हुये सालभर की चारो मोबाईल मेडिकल यूनिट के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक वर्ष में कुल 1079 कैम्प वार्डो में लगाये गये जिसमें 70 हजार 19 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें 15 हजार 72 लोगों का लैब टेस्ट किया गया एवं 66 हजार 9 सौ 72 लोगों को निःशुल्क दवा का वितरण किया गया। साथ ही 2 हजार 4 सौ 40 लोगोें का कोरोना टेस्ट किया गया तथा 6 हजार 3 सौ 56 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाया गया। उन्होेंने बताया कि अगस्त माह में पूरे प्रदेश में औसत मरीज संख्या के आधार पर राजनांदगांव 4थे स्थान पर था, वही माह सितम्बर मेें 3रॉ स्थान पर रहा।कार्यक्रम मेें मोबाईल मेडिकल युनिट के डॉक्टर, नर्स, लैब टेकनिशीयन, फार्ममेसिस्ट एवं वाहन चालको को अतिथियों द्वारा प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन कार्यपालन अभियंता श्री यू.के. रामटेके एवं संचालन समाज कल्याण अधिकारी व मोबाईल मेडिकल यूनिट प्रभारी श्री भूपेन्द्र वाडेकर ने किया इस अवसर पर राजस्व विभाग के प्रभारी सदस्य श्री विनय झा, पार्षद श्री ऋषि शास्त्री, पूर्व पार्षद श्री अवधेश प्रजापति सहित एरिया प्रोजेक्ट मेनेजर श्री नूतन कुमार साहू एवं मेडिकल स्टॉफ उपस्थित थे।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!