IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

 

32 पौवा (देशी प्लेन मदिरा) शराब के साथ एक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव श्री डी. श्रवण, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति प्रज्ञा मेश्राम एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षु श्री गौरव राव (भा०पु०से०) के निर्देशन में चलाये जा रहे अवैध शराब बिकी एवं नशामुक्ति कार्यक्रम के तहत मार्गदर्शन एवं दिशानिर्देश पर आज दिनांक 02.09.2021 को चौकी प्रभारी सुरगी उप निरीक्षक शक्ति सिंह के नेतृत्व में पुलिस चौकी सुरगी के स्टाप प्र0आर0 1206 लोकनाथ वर्मा, प्र०आर० 601 अनिल गहिने आर० 1092 चंद्रकांत यादव, महिला सैनिक 340 दिनेश्वरी साहू एवं 351 उर्मिला साहू के मय शासकीय वाहन के देहात भ्रमण हेतु रवाना होने के दौरान मुखबीर से सुचना प्राप्त हुआ की याद राम साहू पिता आनंद राम साहू उम्र 50 साल साकिन हल्दी वार्ड नं. 51 भवरमरा रोड पुलिस चौकी सुरगी जिला राजनांदगांव के द्वारा अवैध रूप से शराब बिकी करने हेतु रखा है कि सूचना तस्दीक पर चौकी प्रभारी शक्ति सिंह के साथ हमराह स्टाप के द्वारा दुर्गा चौक के पास घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई। अवैध रूप से शराब बिकी करने हेतु आरोपी यादराम साहू के कब्जे से 32 पौवा (देशी प्लेन मदिरा) शराब बरामद किया जिसके संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत करने अपेक्षा किया किंतु किसी भी प्रकार के दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) की विधीवत् कार्यवाही करते हुए आरोपी के कब्जे से 32 पौवा देशी प्लेन मंदिरा शराब प्रत्येक में 180 एम.एल. भरा हुआ कुल 5760 एम0एल० कुल कीमती जुमला रकम 2560 रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया जाकर अपराध क्रमांक 422 / 2021 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर ज्युडिसियल रिमांड मे भेजा गया है।

इधर एक सटोरिए के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।

By Karnkant Shrivastava

B.J.M.C. Chief Editor Mo. No. 9752886730

error: Content is protected !!