Rajnandgaon: नक्सल अभियान के दौरान मदनवाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम मुंजाल की पहाड़ियों से पुलिस ने जंगल सर्चिंग करते समय लावारिस हालत में पत्थरों के बीच छुपा कर रखे हुए 03 नग भरमार बंदूक जप्त की है।ग्रामीणों द्वारा शिकार के लिए पूर्व में उपयोग किये जाने की संभावना है।अति पुलिस अधीक्षक द्वारा मानपुर अंचल के ग्रामीणों को अपने पास अवैध रूप से रखे भरमार बंदूको को संबंधित पुलिस थाना में जमा करने अपील की है।

B.J.M.C.
Chief Editor
Mo. No. 9752886730