IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

ग्राम सिल्हाटी में अवैध शराब पर आक्रोश, ग्रामीणों ने की प्रशासन से कार्रवाई की मांग..

सिल्हाटी (लोहारा)।। ग्राम सिल्हाटी में इन दिनों खुलेआम शराबखोरी, गुंडागर्दी और अशोभनीय घटनाओं से ग्रामीणों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। गांव के ही निवासी हनुमान यदु सिल्हाटी ने बताया कि दिनांक 10 अक्टूबर 2025 को आयोजित आहूत ग्राम सभा में उन्होंने सरपंच अर्जुन साहू को आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ असामाजिक तत्व गांव के पारा-मोहल्लों में खुलेआम शराब पीते हैं और महिलाओं-बेटियों के प्रति अभद्र व्यवहार करते हैं।।

शिकायत के बावजूद, सरपंच द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर ग्रामीणों ने गहरी नाराज़गी जताई है। हनुमान यदु ने आरोप लगाया कि सरपंच स्वयं जिला आबकारी कार्यालय में दल-बल के साथ शराब दुकान खोलने के प्रस्ताव का समर्थन करने गए थे। उन्होंने कहा —–

> “एक समय के पूर्व सरपंच अल्ताफ कुरैशी ने सरकार के शराब दुकान प्रस्ताव को यह कहते हुए अस्वीकार कर दिया था कि वे अपने गांव को शराबी नहीं बनाना चाहते, परंतु वर्तमान सरपंच का सोच इसके विपरीत है।।”

ग्रामीणों का कहना है कि वर्तमान में गांव में शराब दुकान नहीं होने के बावजूद लगभग 40-50 लोग अवैध रूप से शराब बेच रहे हैं, और आसपास के गांवों के लोग भी निर्भय होकर सिल्हाटी आकर शराब सेवन कर रहे हैं। स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि मंदिरों और देवालयों तक को शराबियों का अड्डा बना दिया गया है।।

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन, पुलिस अधीक्षक, कलेक्टर एवं राज्य सरकार से गुहार लगाई है कि इस अवैध शराब व्यापार में संलिप्त प्रत्येक व्यक्ति की पहचान कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो गांव में गुंडागर्दी और चाकूबाज़ी जैसी घटनाएं बढ़ सकती हैं।।

— हनुमान यदु, निवासी ग्राम सिल्हाटी, लोहारा

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!