IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

*बिहार विधानसभा चुनाव में पंडरिया विधायक भावना बोहरा को भाजपा ने सोनपुर विधानसभा प्रभारी की सौंपी बड़ी जिम्मेदारी*

कवर्धा। पंडरिया विधानसभा विधायक भावना बोहरा की सक्रियता को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है। आगामी 6 और 11 नवम्बर को होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में भावना बोहरा को जिला एवं लोकसभा क्षेत्र सारण अंतर्गत सोनपुर विधानसभा क्रमांक 122 के विधानसभा प्रवासी प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है और वे बिहार के लिए प्रस्थान कर चुकी हैं जहां रविवार को भावना बोहरा पटना प्रदेश भाजपा कार्यालय एवं सारण जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में शामिल हुईं और चुनावी चर्चा में सहभागिता की। इस जिम्मेदारी के लिए विधायक भावना बोहरा ने पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया है। विदित हो कि 2024 में झारखण्ड में हुए विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में भी भावना बोहरा को प्रवासी प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया, लगातार क्षेत्र में दौरा कर जनता से मिली, भाजपा की नीतियों और प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के कार्यों, जनहित की योजनाओं एवं भाजपा के विकासवाद का प्रचार-प्रसार किया गया।

इस अवसर पर भावना बोहरा ने कहा कि मुझे भाजपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव में प्रभारी के रूप में यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपा जाना अत्यंत गौरवपूर्ण क्षण है। मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष  जे.पी. नड्डा, प्रदेश नेतृत्व और समस्त वरिष्ठ नेताओं का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं। पार्टी द्वारा जिस विश्वास से मुझे यह दायित्व सौंपा गया है उसके प्रति अपने कर्तव्यों को पूरा करने के लिए मैं पूरी निष्ठा और समर्पण से कार्य करुँगी। बिहार विधानसभा चुनाव-2025 एनडीए के लिए ऐतिहासिक विजय का चुनाव होगा। 6 और 11 नवंबर को होने वाले मतदान तथा 14 नवंबर को वोटों की गिनती के माध्यम से बिहार की जनता एक बार फिर एनडीए सरकार को पूर्ण बहुमत प्रदान करेगी। बिहार में एनडीए की सरकार आने के बाद से हुए अभूतपूर्व बदलाव, राज्य के विकास और योजनाओं से जनता के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आए हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की योजनाओं जैसे पीएम आवास, आयुष्मान भारत और किसान सम्मान निधि ने बिहार के हर घर तक पहुंच बनाई है, जबकि विपक्षी महागठबंधन केवल नकारात्मक राजनीति कर रही है। एक समय था जब बिहार में सड़कें गड्ढों से भरी थीं, बिजली एक सपना था, और कानून-व्यवस्था का नामोनिशान नहीं था केवल जंगलराज था। लेकिन एनडीए की सरकार आने के बाद से हर गांव में बिजली पहुंच गई है, हर घर में शौचालय बन गया है, पीएम आवास से पक्के आवास बन रहें हैं, आयुष्मान भारत योजना से मुफ्त और बेहतर ईलाज मिल रहा है, किसान सम्मान निधि से किसानों को आर्थिक लाभ एवं स्किल इण्डिया से युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिले हैं, महिलाओं को सशक्त और उद्यमी बनाने के लिए मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत परिवार की एक महिला को 10,000 रुपये की सहायता दी जा रही है, ताकि वे अपना उद्यम शुरू करे सके।

भावना बोहरा आगे कहा कि हाल ही में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा बिहार को 62 हजार करोड़ रुपए की सौगात दी जिसमें युवाओं के स्किल डेवलपमेंट, रोजगार एवं बिहार के विकास को मुख्य रूप से केन्द्रित किया गया। ऐसी कई सौगात बिहार को पिछले वर्षों में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए सरकार में मिली है जिसने बिहार में जंगलराज और भ्रष्टाचार को समाप्त कर सुशासन एवं विकास को स्थापित किया है। हमें विश्वास है कि जनता आगामी चुनाव में फिर से बिहार के विकास और सुशासन के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए नकारात्मक और भ्रष्टाचार की राजनीति करने वाली विपक्षी पार्टियों को नकार कर एनडीए की सरकार बनाएगी।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!