*वाल्मीकि समाज ने अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया महर्षि वाल्मीकि जयंती*
कवर्धा। वाल्मीकि समाज के जिलाअध्यक्ष सुमित कुमार डग्गर ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 07.10.2025 को आदर्श नगर में स्थित महर्षि वाल्मीकि मंदिर प्रांगण में सुबह भव्य पूजा-अर्चना, दोपहर में भोजन-भंडारा का प्रबंध साथ ही शाम के समय महर्षि वाल्मीकि जी के मंदिर में भव्य महाआरती कर समस्त आदर्श नगरवासियों को प्रसाद वितरण किया गया।
कार्यक्रम में समाज के सभी वरिष्ठ नागरिक तथा जिला पदाधिकारी विमला राजकुमार नारवल, पुष्पा सुरेंद्र राठौर, सरिता परमेश्वर डग्गर, राहुल पिंटू डग्गर, दीपक चौहान, आकाश डागोर, प्रशांत चौहान, विजय चौहान, भुरेंद्र डग्गर, अमन चौहान, आर्यन नारवल व अन्य युवा साथी तथा कार्यकारिणी समिति के सभी सदस्य कार्यक्रम में शामिल हुए।

Bureau Chief kawardha

