त्योहारों की खुशियों में बढ़ोतरी, केंद्र सरकार की राहत योजना से जनता उत्साहित: सुषमा
जनपद पंचायत अध्यक्ष सुषमा ने नवरात्रि, महाअष्टमी एवं दशहरा पर दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री की जीएसटी दर में कटौती योजना को बताया ऐतिहासिक कदम
कवर्धा। शारदीय नवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर जनपद पंचायत कवर्धा की अध्यक्ष सुषमा बघेल ने क्षेत्रवासियों को नवरात्रि, महाअष्टमी एवं दशहरा की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि मां दुर्गा की दिव्य शक्ति से प्रदेश और जिले में सुख, समृद्धि, शांति और सौहार्द का वातावरण बने, यही कामना है। सुषमा गनपत बघेल ने कहा कि नवरात्रि और दशहरा का पर्व अच्छाई की बुराई पर विजय का प्रतीक है। यह पर्व हमें आत्मबल, सकारात्मक सोच और सामाजिक एकता का संदेश देता है। उन्होंने सभी नागरिकों से समाज में आपसी भाईचारा बनाए रखने और मातृशक्ति के आशीर्वाद से प्रगति की राह पर आगे बढ़ने का आह्वान किया।
त्योहार में मिल रही आर्थिक मदद
इसी दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा त्योहारों से पहले आम जनता को बड़ी राहत देते हुए जीएसटी दरों में कटौती की नई योजना को ऐतिहासिक और दूरदर्शी निर्णय बताया। उन्होंने कहा कि जीएसटी दरों में कमी से न केवल व्यापारियों को राहत मिलेगी बल्कि उपभोक्ताओं को भी त्योहारों की खरीदारी में आर्थिक सहूलियत होगी। यह योजना बाजार में रौनक बढ़ाने और छोटे कारोबारियों को मजबूती देने में मील का पत्थर साबित होगी।
सबके साथ सबका विकास संकल्प हो रहा पूरा
जनपद पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार की यह पहल प्रधानमंत्री के “सबका साथ, सबका विकास” के संकल्प को मजबूत करने वाली है। उन्होंने क्षेत्र के व्यापारियों, किसानों और आम उपभोक्ताओं से इस अवसर का लाभ उठाने और उत्साहपूर्वक पर्व मनाने की अपील की।

Bureau Chief kawardha

