शासकीय प्राथमिक शाला भलपहरी में शारदीय नवरात्र पंचमी में कन्या भोज का आयोजन
कवर्धाXReporter News। शारदीय नवरात्रि पंचमी के पावन अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला भलपहरी में भक्तिपूर्ण वातावरण में कन्या भोज का आयोजन किया गया। इस आयोजन में नन्हीं कन्याओं को माता के स्वरूप मानकर भोजन कराया गया और उनका पूजन कर आशीर्वाद लिया गया।
कार्यक्रम का नेतृत्व शाला के प्रधान पाठक तुकेश्वर मानिकपुरी (राजू) ने किया। उनके साथ शिक्षक प्रमोद पाठक, आनंद प्रताप सिंह एवं हेमराज जंगाड़े का विशेष सहयोग रहा।
इस आयोजन में ग्रामवासियों का भी सराहनीय योगदान रहा। ग्राम पंचायत से सरपंच प्रतिनिधि सुखचैन बर्वे, उपसरपंच पंच राम, दिनेश यादव, फागु राम यादव सहित ग्राम पंचायत की पंच अमरीका बाई, चम्पा बाई, नंदनी बाई, उत्तरा बाई एवं द्रोपदी बाई भी कार्यक्रम में उपस्थित रहीं।

Bureau Chief kawardha

