IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

सिल्हाटी में मातारानी दुर्गा पंडाल में हुआ भव्य जस गायन कार्यक्रम

सिल्हाटी। ग्राम सिल्हाटी में गुरुवार 25 सितंबर रात्रि 9:00 बजे से 11:30 बजे तक विचारपुर जस गायन टीम के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विचारपुर सरपंच लक्ष्मी चंद वर्मा, नंद कुमार एवं उनकी टीम ने अपने सुमधुर स्वर में देवी जस गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। इस भक्ति संध्या ने उपस्थित श्रोताओं को भावविभोर कर दिया और संपूर्ण वातावरण को आध्यात्मिकता से भर दिया।

कार्यक्रम में विचारपुर की जस गायन टीम ने अपनी गायकी से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। टीम की प्रस्तुति में भक्ति भाव के साथ-साथ लोक परंपराओं की झलक भी देखने को मिली, जिसने दर्शकों को देर रात तक बाँधे रखा।

इस अवसर पर जनपद सदस्य डॉ. श्री योगेश साहू, सरपंच सिल्हाटी अर्जुन साहू, पूर्व सरपंच अल्ताफ कुरैशी, हनुमान यदु, टेमेंद्र सिंह ठाकुर, गिरिराज सिंह खुशरो, लेखेंद्र खुशरो, प्रहलाद यादव, राजा राम पटेल, गणपत पटेल, युवराज पटेल, भागरथी नाविक, सुरेश नाविक, श्यामू चतुर पटेल, शुभम यदु, विजय यादव, कन्हैयालाल साहू, चमेंद्र खुशरो, फागू राम पटेल, मोहन करमेले, पवन नेताम, शंकर बंशकार, रामानुज करमेले, चुनू नेताम, महेश यादव, मोहन पटेल, त्रिलोचन पटेल सहित क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक, समिति सदस्यगण एवं बड़ी संख्या में माताएं-बहनें उपस्थित रहीं।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!