IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय समाज का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित

कवर्धा। अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा द्वारा मंगलवार को कबीरधाम जिले के पोड़ी में भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के पदाधिकारियों ने शपथ लेकर संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूनम चंद्राकर (पूर्व राज्य मंत्री एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा) उपस्थित रहे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता चंद्रभूषण वर्मा (प्रदेश अध्यक्ष, अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा) ने की।

विशिष्ट अतिथियों में चंद्रशेखर वर्मा (विश्व हिंदू परिषद, छत्तीसगढ़), अंबिका चंद्रवंशी (पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष, भूमि विकास बैंक, छ.ग.), लक्ष्मी वर्मा (महासचिव, महिला प्रकोष्ठ), सरोज चंद्राकर (राष्ट्रीय सचिव, महिला प्रकोष्ठ), चंद्रिका चंद्राकर (प्रदेश अध्यक्ष, महिला प्रकोष्ठ), सरिता वर्मा (प्रदेश महासचिव, महिला प्रकोष्ठ), जयप्रकाश वर्मा (प्रदेश सचिव) एवं अन्नपूर्णा चंद्राकर (जिला पंचायत सदस्य) शामिल हुईं।

भव्य आयोजन में समाजजनों का जनसैलाब उमड़ पड़ा और अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुरली चंद्राकर, सदभावना वर्मा और रामगोपाल वर्मा का विशेष योगदान रहा।

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष चंद्रभूषण वर्मा ने कहा कि महासभा का यह कार्यक्रम पहले से तय था, लेकिन कुछ लोगों ने इसे असफल बनाने के प्रयास किए। बावजूद इसके, समाज के सहयोग से कार्यक्रम ऐतिहासिक रूप से सफल रहा। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा का अपना अलग वजूद है और पूरे देश-प्रदेश में संगठन को मजबूत बनाने के लिए ऐसे आयोजन आगे भी जारी रहेंगे।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!